सोनीपत: बाल अधिकारों का हनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी: श्याम सुंदर शुक्ला

बाल ग्राम राई, एटलस रोड स्थित किशोर विकास सदन, सपना बाल कुंज गोहाना, एसओएस यूथ होम सेक्टर-23, लोक कल्याण सेवा समिति, दिव्यांग सेवा समिति, विशेष गृह का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली।

Title and between image Ad
  • बाल अधिकारों का संरक्षण करना सरकार की प्राथमिकता: अनिल कुमार

सोनीपत: हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य श्याम सुंदर शुक्ला ने बाल अधिकारों का हनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बुधवार को हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्यों अनिल कुमार के साथ तीन दिवसीय दौरे पर थे। निरीक्षण के बाद यह बात कही है।

उन्होंने बाल ग्राम राई, एटलस रोड स्थित किशोर विकास सदन, सपना बाल कुंज गोहाना, एसओएस यूथ होम सेक्टर-23, लोक कल्याण सेवा समिति, दिव्यांग सेवा समिति, विशेष गृह का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली।

Sonipat: Strict action will be taken against those who violate child rights: Shyam Sundar Shukla
सोनीपत: हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य श्याम सुंदर शुक्ला व अनिल कुमार तीन दिवसीय दौरे पर।

आयोग के सदस्यों श्याम सुंदर शुक्ला व अनिल कुमार ने कहा कि केंद्रों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। कुछ सुधार की आवश्यकता जिसके बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। जेजे एक्ट पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों तथा केंद्र संचालकों को पूरी तरह पालना के निर्देश दिए। हमें मिल-जुलकर बाल अधिकारों का संरक्षण करना चाहिए। हम सबका दायित्व बनता है कि हम बच्चों को उनके अधिकारों की प्राप्ति सुनिश्चित करवायें।

आयोग के सदस्य श्याम सुंदर शुक्ला ने कहा कि किसी भी सूरत में बाल अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। बच्चों को शोषण से संरक्षित रखने के लिए कानूनी अधिकार दिए गए हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) ममता शर्मा ने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए वे समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अनीता शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता शर्मा, संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) आरती आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.