सोनीपत: विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेगी सोनीपत की आवाज: सुरेंद्र पंवार
आशा वर्कर्स की मांग, अतिथि अध्यापकों की मांग, गन्ना उत्पादक किसान संघ की मांग, लिपिकों की मांग के मुद्दें भी उठाए जाएंगे। मानसून सत्र के दौरान सोनीपत विधानसभा के प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता के साथ सदन में उठाया जाएगा। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
- ड्रेन नम्बर-6, अवैध कालोनियों को वैध करना, सड़कों की हालत सहित अन्य मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सोनीपत विधानसभा की विभिन्न मांगों को सदन में उठाया जाएगा ताकि सोनीपत विधानसभा विकास के पथ पर हमेशा अग्रसर रहे।
विधायक सुुरेंद्र पंवार ने बताया कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में अवैध कालोनियों को वैध करने, सोनीपत विधानसभा में 30 साल पुराने मकानों की रजिस्ट्रयां होने के बावजूद इंतकाल न होने, सोनीपत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए नगर निगम को बजट मुहैया करवाने, 25 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाली सड़कों की स्थिति स्पष्ट करने, शहर के बीचों-बीच गुजर रही ड्रेन नम्बर-6 को कवर करने, विभिन्न विभागों में हार्टरोन के तहत अनुबंध के आधार पर कार्यरत्त आईटी प्रोफेशनल्स के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर सेवाएं नियमित करने के मुद्दे उठाएंगे। आशा वर्कर्स की मांग, अतिथि अध्यापकों की मांग, गन्ना उत्पादक किसान संघ की मांग, लिपिकों की मांग के मुद्दें भी उठाए जाएंगे। मानसून सत्र के दौरान सोनीपत विधानसभा के प्रत्येक मुद्दे को गंभीरता के साथ सदन में उठाया जाएगा। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.