सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की में केमिकल फैक्टरी में लगी आग
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित साई एक्सिम केमिकल फैक्टरी में आग लगने से दोपहर को केमिकल के ड्रम फटने की आवज आने लगी देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। काम पर लगे कर्मचारी बाहर भागने लगे।
- फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
- मंगलवार की दोपहर को साई एक्सिम की फैक्टरी में लगी आग का कारण अभी तक मालुम नहीं हुआ
सोनीपत: गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल की फैक्टरी में मंगलवार की दोपहर को आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक मालुम नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पानी के लिए लगाया है। अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है।
मंगलवार की दोहर को आग लगी देख फैक्टरी में काम करने वाले कर्मियों ने फैक्टरी मालिक के साथ साथ फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ी आग पर काबू पाने में लगी है। आग से भारी नुकसान होने की आशंका है।
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित साई एक्सिम केमिकल फैक्टरी में आग लगने से दोपहर को केमिकल के ड्रम फटने की आवज आने लगी देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। काम पर लगे कर्मचारी बाहर भागने लगे। क्योंकि आग केमिकल में लगी है इसलिए आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पास की फैक्टरी में काम करने वाले कर्मियों को भी बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए बाहर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। धुआं आसमान की ओर कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.