सोनीपत: जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली, चित्रकला प्रतियोगिता कराई
जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि जागरूकता रैली से पहले हिन्दू कन्या महाविद्यालय में जल संरक्षण पर छात्राओं ने पेंटिग व श्लोगन लिखे जल का सरंक्षण संकल्प लिया।
सोनीपत: जल संरक्षण को लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के कैच दा रैन अभियान के अंतर्गत सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकालकर जल को बचाने के लिए प्रेरित किया गया। हिन्दू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न पेंटिगों की मदद से जागरूक किया।
जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि जागरूकता रैली से पहले हिन्दू कन्या महाविद्यालय में जल संरक्षण पर छात्राओं ने पेंटिग व श्लोगन लिखे जल का सरंक्षण संकल्प लिया। दूसरों को प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सोनीपत खंड में स्वयंसेवक मयंक राणा के नेतृत्व में संबंधित युवा क्लब व उससे जुड़े युवाओं द्वारा समय-समय पर ऐसी गतिविधियों के माध्यम से जल को बचाने का संदेश दे रहे हैं जिनमें मुख्यत: दीवारों पर पेंटिंग संदेश, युवाओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, जल संवाद, वेबिनार व नुक्कड़ नाटक गतिविधियां शामिल हैं। हिंदू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रचना गुप्ता, सहायक प्रोफेसर नीलम सहित शिक्षक व सैकड़ों छात्राएं शामिल रही।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.