सोनीपत: सोनीपत के निजी अस्पताल में पूर्व सैनिक ने फांसी का फंदा लगाकर जान गंवाई
पूर्व सैनिक रणजीत सिंह (74) गांव मनाना जिला पानीपत का रहने वाला था वह सेना से रिटायर हुआ था। उसको बैक सर्वाइकल के ऑपरेशन के बाद चौथी मंजिल पर रखा गया था। सूचना के बाद पुलिस और फौजी के परिवार के सदस्य अस्पताल में पहुंच गए।
- निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग
- पुलिस जांच में जूटी परिजनों के बयान दर्ज किए
- पूर्व सैनिक रणजीत 10 अगस्त को सोनीपत के फिमस अस्पताल में दाखिल कराया
- रविवार की रात को अत्मा की, परिजनेां को कमरे में जाने से अस्पताल प्रशासन ने रोका
- पूर्व रणजीत के पौत्र हर्ष का आरोप है कि कोई भी अटेंडेंड नहीं रखा गया था
सोनीपत: पूर्व सैनिक ने निजी अस्पताल में संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगाकर रविवार की रात को आत्म हत्या कर ली है। सोमवार को पूर्व सैनिक का शव अस्पताल के टॉयलेट में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
पूर्व सैनिक रणजीत सिंह (74) गांव मनाना जिला पानीपत का रहने वाला था वह सेना से रिटायर हुआ था। उसको बैक सर्वाइकल के ऑपरेशन के बाद चौथी मंजिल पर रखा गया था। सूचना के बाद पुलिस और फौजी के परिवार के सदस्य अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस जांच करने में लगी है। परिवार के सदस्यों ने अस्पताल पर अनदेखी का आरोप लगाया है। पूर्व सैनिक रणजीत का परिवार के सदस्यों ने 10 अगस्त को सोनीपत के फिमस अस्पताल में दाखिल कराया था। उसे सर्वाइकल का दर्द था। इसलिए उसका ऑपरेशन किया और उनको चौथी मंजिल शिफ्ट किया था। रणजीत ने रविवार की रात को अस्पताल के टॉयलेट में फंदा लगाकर जान दे दी। अस्पताल में रणजीत के पौत्र हर्ष राठी ने बताया कि उसके दादा दो दिन से आईसीयू में थे। आईसीयू से 406 नंबर कमरे में बगैर सूचना के शिफ्ट कर दिया। अस्पताल प्रशासन से जब भी कोई जानकारी मांगी गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अस्पताल स्टाफ ने मरीज से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिए। अटेंडेंट के तौर पर मौजूद हर्ष को कमरे में नहीं जाने से रोक दिया गया। अपने दादा के पास वह होता तो ऐसी नौबत ही ना आती, दादा की जान तो बच जाती। हर्ष का आरोप है कि कोई भी अटेंडेंड नहीं रखा गया था। दादा जी को खाना भी अच्छा नहीं मिलता था। अस्पताल में मरीज के बेड की चादर नहीं बदली गई। लापरवाही बरती गई इसलिए कार्रवाई की जाए।
पूर्व सैनिक के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस ने भी जांच की। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.