सोनीपत: हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने खरखौदा में चेंबर भवन की नींव रखी
जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने कहा कि अधिवक्ता अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से केस के बारे में उनके अनुभव ग्रहण करें। न्यायालय में केस दर्ज कराते समय व आम नागरिक को न्याय दिलाने में इससे सुविधा रहेगी। समय न्यायालय में दावा फाइल कागज पर टाइप व साइन होकर ऑर्डर फिजिकल फाइल तैयार करके पेश किया जाता रहा है।
- नई गाइडलाइन के अनुसार दावा फाइल डिजिटल मोड में ई-मेल की जाएगी
- अधिवक्ता अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से केस के बारे में उनके अनुभव ग्रहण करें
- न्यायालय के फैसले अब अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करके दिए जाएंगे
- खरखौदा में 39 चैंबर लगभग 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे
सोनीपत: खरखौदा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चेंबर भवन निर्माण के लिए हवन यज्ञ करके पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल द्वारा शनिवार को नींव रखी गई।
जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने कहा कि अधिवक्ता अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से केस के बारे में उनके अनुभव ग्रहण करें। न्यायालय में केस दर्ज कराते समय व आम नागरिक को न्याय दिलाने में इससे सुविधा रहेगी। समय न्यायालय में दावा फाइल कागज पर टाइप व साइन होकर ऑर्डर फिजिकल फाइल तैयार करके पेश किया जाता रहा है। लेकिन अब नई गाइडलाइन के अनुसार जो दावा फाइल तैयार की जाएगी वह डिजिटल मोड में ई-मेल की जाएगी। जिसमें जवाब, गवाही भी डिजिटल मोड में दी जाएगी और उसका फैसला भी डिजिटल मोड में आएगा। अब केस से संबंधित सभी कार्य पेपरलेस कोड के अंतर्गत किए जाएंगे। जिसमें कागज की बर्बादी को रोककर पर्यावरण को फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि अब न्यायालय द्वारा एक परियोजना तैयार की गई है। सभी न्यायालय के फैसले अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करके दिए जाएंगे। लोगों को उसके बारे में समझ आ सके। खरखौदा बार एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों को बुद्ध प्रतिमा व एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन प्रधान सुरेश दहिया ने बताया कि न्यायालय परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा चैंबर निर्माण की नींव रखकर शिलान्यास किया गया है। यह 39 चैंबर लगभग 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। जिला सेशन जज प्रमोद गोयल, खरखौदा जज डॉ रेनू सोल्खे, गोहाना जज कुसुम गोयल, गन्नौर जज सोनिया श्योकंद , सोनीपत जज डॉ संजीव आर्य, एसडीएम डॉ अनमोल, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल, एडवोकेट आशुतोष सरोहा, कमल शर्मा, अनिल धनखड़, प्रवीण जांगड़ा, संदीप कुमार भरत शर्मा व अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-justice-anil-kshetrapal-of-the-high-court-laid-the-foundation-stone-of-the-chamber-building-at-kharkhoda/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-justice-anil-kshetrapal-of-the-high-court-laid-the-foundation-stone-of-the-chamber-building-at-kharkhoda/ […]