हिन्दुस्तान मेरी जान: हिन्दुस्तान की सरजमी पर जन्नत बसती है

ईमाम अरशद नदवी ने आए मेहमानों का इस्तकबाल किया और कहा यह वतन हम सका है वतन को आजादी दिलाने वालों की शहादत की बदौलत हमें महका हुआ चमन मिला है मोहब्बत की खुशबू से लबरेज, इस सरजमी पर जन्नत है।

Title and between image Ad
  • मदरसे में फहराया 35 फीट लंबा तिरंगा

सोनीपत: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेहड़ा बस्ती गन्नौर स्थित मदरसे में एसीपी गोरखपाल राणा ने ध्यजारोहण किया। सलामी ली। मदरसे के बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति के गीत और गजल प्रस्तुत कर नन्हें कलाकारों ने समां बांध दिया।

Hindustan Meri Jaan: Heaven resides on the soil of India
सोनीपत: मंच पर आसीन एसीपी गौरखपाल राणा, ध्यवजारोहण करते हुए।

ईमाम अरशद नदवी ने आए मेहमानों का इस्तकबाल किया और कहा यह वतन हम सका है वतन को आजादी दिलाने वालों की शहादत की बदौलत हमें महका हुआ चमन मिला है मोहब्बत की खुशबू से लबरेज, इस सरजमी पर जन्नत है। प्रोग्राम शिकरत करने वाले कलाकाराें का सम्मनित किया गया। एसएचओ गन्नौर रविकुमार, पूर्व चेयरमैन महावीर चिरस्मी, पूर्व डायरेक्टर रोहतास चिरसमी, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आरके मलिक, ईनाम गड़ी कला, युनुस नंबरदार बेगा, डा. जावेद, सैफी, अनिल, अली मोहमद आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.