सोनीपत: भारत है पहचान हमारी और तिरंगा शान हमारी
मार्च पास्ट में परेड कमांडर के नेतृत्व में सबसे आगे एएसआई नीलम की अगुवाई में महिला पुलिस की टुकड़ी, पीएसआई नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की टुकड़ी तथा सब इंसपैक्टर बलराज के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों की टुकडिय़ां कदमताल करते हुए बढ़ती चली।
- फुल ड्रैस रिहर्सल में एडीसी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
- परेड कमांड एसीपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में पुलिस के जवानों के साथ विद्यार्थियों ने की कदमताल
- स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
- जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को कृषि मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
सोनीपत: पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी अंकिता चौधरी ने ध्वजारोहण किया । परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे।
उन्होंने डीसीपी अंशु सिंगला व परेड कमांडर के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर एसीपी नरेंद्र खटाना की अगुवाई में देशभक्ति के जज्बे के साथ मार्च पास्ट किया। एडीसी ने सलामी ली। मार्च पास्ट में परेड कमांडर के नेतृत्व में सबसे आगे एएसआई नीलम की अगुवाई में महिला पुलिस की टुकड़ी, पीएसआई नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की टुकड़ी तथा सब इंसपैक्टर बलराज के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों की टुकडिय़ां कदमताल करते हुए बढ़ती चली। अंडर ऑफिसर सोनम के नेतृत्व में जीवीएम गर्ल्स काॅलेज व हिंदू गर्ल्स काॅलेज की एनसीसी की महिला सीनियर विंग की संयुक्त टुकड़ी थी।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। भारत है पहचान हमारी और तिरंगा शान हमारी। भारत के कोने-कोने म्हैं, धूम मची हरियाणे की। समूह नृत्य मणिकर्णिका की बेहतरीन प्रस्तुति दी। देशभक्तिपूर्ण मिश्रित समूह नृत्य प्रस्तुति लहरा दो लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो शानदार रही।
नगराधीश डा. अनमोल ने सभी कार्यक्रमों की और बेहतर प्रस्तुति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एमडी शुगर मील अनुपमा मलिक, डीआरओ हरिओम अत्री, डीईओ नवीन गुलिया, एईओ खेल रामबीर सरोहा, शशि मेहता रहे। फाइनल रिहर्सल में मंच का संचालन डा. सुभाष सिसोदिया ने किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.