सोनीपत: पुलिस लाईन मैदान में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल की गई
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम को लेकर पेयजल, शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाए।
सोनीपत: उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि 15 अगस्त को जिला पुलिस लाईन मैदा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस देशभक्ति के जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।
पुलिस लाइन में बुधवार को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल की गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की पुरूष एवं महिला, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट की परेड दुकडियों व बैंड सहित पीटी शो में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों का पूर्वाभ्यास किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम को लेकर पेयजल, शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाए। मार्च पास्ट तथा पीटी शो इत्यादि की रिहर्सल पुलिस लाइन में की जा रही है। राष्ट्रीय पर्व के शानदार आयोजन के लिए विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी देश व हरियाणा की संस्कृति व सभ्यता से रू-ब-रू करवायेंगे। साथ ही देशभक्ति का संदेश प्रसारित करते हुए शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-rehearsal-of-district-level-independence-day-celebration-was-done-at-police-line-ground/ […]