सोनीपत:  धार्मिक स्थलों के निकट खुली मांस की दुकानें बंद करवाएं प्रशासन: विधायक सुरेंद्र  

विधायक सुरेंद्र पंवार ने लिखे पत्र में बताया कि सोनीपत विधानसभा में सोनीपत प्रशासन अपनी टीम को भेजकर एक सर्वें करवाएं, जिसमें धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार व इसके आसपास कितनी मांस की दुकानें हैं, उन सभी दुकानदारों को दुकानें बंद करने का नोटिस भेजा जाए।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार ने डीसी व कमीश्नर नगर निगम को पत्र भेजकर की मांग

सोनीपत: सोनीपत क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पंवार ने उपायुक्त सोनीपत व आयुक्त नगर निगम सोनीपत को पत्र लिखकर मांग की है कि सोनीपत विधानसभा में धार्मिक स्थलों के आसपास या स्थल के प्रवेश द्वार पर खुली मांस की दुकानों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। धार्मिक स्थल के पास मांस की दुकानें खुली होने से क्षेत्रवासियों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने लिखे पत्र में बताया कि सोनीपत विधानसभा में सोनीपत प्रशासन अपनी टीम को भेजकर एक सर्वें करवाएं, जिसमें धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार व इसके आसपास कितनी मांस की दुकानें हैं, उन सभी दुकानदारों को दुकानें बंद करने का नोटिस भेजा जाए। धार्मिक स्थल के नजदीक इस तरह का व्यापार होना बिल्कुल गलत है। भक्तजनों की आस्था का ध्यान रखना चाहिए। मीट शॉप होने की वजह से धार्मिक स्थल पर प्रवेश करने में शहरवासियों को परेशानी हो रही है, इसके साथ ही वातावरण भी प्रतिकूल रहता है। दुकानें खुलने से बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है। प्रशासन से मांग की है कि लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए ऐसी दुकानों को तुरंत बंद करवाया जाए।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. snow jazz says

    snow jazz

Comments are closed.