युवा सम्मान समारोहः देवा सोसायटी ने 50 मेधावियों को किया सम्मानित

बतौर मुख्यातिथि यूपीएससी टॉपर रहे आईएएस प्रदीप मलिक, आईपीएस कुलदीप सिंह व रेसलर सतेंद्र डागर के साथ सोसायटी के संस्थापक देवेंद्र कादियान मेधावियों को पुरस्कृत किया।

Title and between image Ad
  • छात्र-छात्राओं को स्कूटी, टैब, स्मार्टफोन व साइकिल के साथ प्रशंसा पत्र दिए
  • हम सब मिलकर गन्नौर की बदलेंगे तस्वीर हैः देवेंद्र कादियान
  • यूपीएससी टॉपर रहे आईएएस प्रदीप मलिक व आइपीएस कुलदीप सिंह ने दकए सफलता के दिए मूलमंत्र

सोनीपत: देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर की ओर से रविवार को शहर की नई अनाज मंडी में 5वां युवा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा-2023 में सर्व श्रेष्ठ रहे 50 छात्र-छात्राओं को स्कूटी, टैब, स्मार्टफोन व साइकिल के साथ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्यातिथि यूपीएससी टॉपर रहे आईएएस प्रदीप मलिक, आईपीएस कुलदीप सिंह व रेसलर सतेंद्र डागर के साथ सोसायटी के संस्थापक देवेंद्र कादियान मेधावियों को पुरस्कृत किया।

Youth Honor Ceremony: Deva Society honored 50 meritorious
सोनीपत: मेद्यावी छात्रों को स्कूटी देकर सम्मानित करते हुए देवेंद्र कादियान।

जनता के लिए संघर्ष को को हर कदम तैयारः देवेंद्र कादियान
देवा सोसायटी के संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने कहा कि 5 साल पहले देवा सोसायटी का गठन किया था, तब से लेकर आज तक शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। जनता को 10 निशुल्क एंबुलेंस सेवा समर्पित की है। गांव में ओपन जिम, मुक्तिधाम में शेड, जरूरतमंद के लिए ई-रिक्शा चलाने निरंतर चल रहे हैं। सोसायटी ने अबकी बार 30 से बढ़ाकर 50 मेधावियों को सम्मानित किया है। इनमें 10 बच्चे सरकारी स्कूल के शामिल है। जनता ने मौका दिया तो गन्नौर की तस्वीर बदल जाएगी।

Youth Honor Ceremony: Deva Society honored 50 meritorious
5वें युवा सम्मान समारोह में देवेंद्र कादियान अभिवादन स्वीकार करते हुए।

अनुशासन, धैर्य, समय प्रबंधन सफलता का मंत्र: प्रदीप मलिक
यूपीएससी में टॉपर रहे आईएएस प्रदीप मलिक ने बच्चों को मूलमंत्र देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो लक्ष्य निर्धारित जरूर रखे। तभी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ा जा सकता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम, अनुशासन, धैर्य एवं समय प्रबंधन के मूल मंत्र को अपनाना जरूरी है। आईपीएस कुलदीप सिंह ने कहा कि समाज अच्छी प्रतिभा वालों की हमेशा से कद्र करता रहा है। पुरस्कृत होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

सिद्धार्थ, अक्षित, मोनिका, रियांशी गोयल, अनुसूईया, खुशी यादव, स्नेहा, विशाल, अतुल, कोमल, मीनाक्षी व काजल, काजल, सोनाक्षी को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। खुशी, आकाश, श्रेय, साक्षी, लक्की, नितिका, किरण, पलक, राधिका, कोमल को टैब दिया गया है। कनिष्क जैन, स्नेहा, तनुज, अंजली, कोमल, अंजली, वंश, अमन व मानसी को स्मार्टफोन से सम्मानित किया है। स्वाति, अन्नू, नेहा, सरिता, कोमल, अंशू, मधू, निक्की, कोमल व बेगा से मोहित को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया। दसवीं कक्षा के मेधावी माही, साक्षी, अशिका, अंकित, कुनाल, अलिशा, लक्की, अर्पिता, ऋतु, अन्नू व सरढ़ाना से तमन्ना को सोसायटी ने साइकिल से सम्मानित किया।

 

 

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Spadegaming

    … [Trackback]

    […] Read More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/youth-honor-ceremony-deva-society-honored-50-meritorious/ […]

Comments are closed.