सोनीपत: सैनिकों की कर्तव्यपरायणता उनकी पहचान है: कर्नल कुलदीप

कर्नल दलाल बुधवार को कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे। जिला सैनिक बोर्ड के तत्वावधान में 12वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के सहयोग से युद्घ स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ का आयोजन किया गया।

Title and between image Ad
  • जीवीएम व हिंदू गर्ल्स काॅलेज की एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल के शहीदों को किया नमन
  • जिला सैनिक बोर्ड के तत्वावधान में 12वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के सहयोग से हुआ आयोजन

सोनीपत: जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल कुलदीप सिंह दलाल ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए सैनिकों की कर्तव्यपरायणता उनकी पहचान है। शहीदों की शहादत पे हम उन्हें नमन करते हैं।

कर्नल दलाल बुधवार को कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे। जिला सैनिक बोर्ड के तत्वावधान में 12वीं हरियाणा एनसीसी बटालियन के सहयोग से युद्घ स्मारक पर कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ का आयोजन किया गया। जीवीएम की एनसीसी प्रभारी ले. प्रियंका तथा हिंदू गर्ल्स काॅलेज की प्रभारी ले. नीतू नसीयर के नेतृत्व में दोनों काॅलेज की 20 कैडेट्स ने उत्साह एवं श्रद्घापूर्वक हिस्सा लिया।

जीवीएम गर्ल्स काॅलेज की एनसीसी कैडेटस ने हिंदू गर्ल्स काॅलेज की कैडेटस के साथ मिलकर युद्घ स्मारक में जाकर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कारगिल के शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। जीवीएम संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने भी कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्घांजलि दी। 12 हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अनिल यादव ने एनसीसी टीम द्वारा कारगिल दिवस करना देश को समर्पित है। जीवीएम की एनसीसी कैडेट मानसी व ज्योति ने कहा कि मां भारती की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर सपूतों अविस्मरणीय। एनसीसी प्रभारी प्रियंका व हिंदू गर्ल्स काॅलेज की एनसीसी प्रभारी नीतू नसीयर ने शहीदों का नमन किया। हिन्दू गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डा. रचना गुप्ता, उप-प्राचार्या डा. विपाशा अग्रवाल एवम अन्य स्टाफ के सदस्यों ने भी अपने देश के सैनिकों की बहादुरी को सलाम घरते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस जीत के दिवस के लिए दी गई कुर्बानी को स्मरण किया।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Tamiko Eggins says

    This web site is really a stroll-by way of for all the information you wished about this and didn’t know who to ask. Glimpse right here, and you’ll undoubtedly discover it.

  2. Smart Contract Tool says

    I?¦ve recently started a blog, the info you offer on this website has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.

Comments are closed.