सोनीपत: सांसद ने किया था खेल स्टेडियम का उद्घाटन, रखरखाव के अभाव में हो रहा डमैज
नगरपालिका का कहना है कि अभी तक स्टेडियम निर्माणाधीन है, हैंड ओवर नहीं किया हे। जैसे ही नगरपालिका के अधीन खेल स्टेडियम होगा, नगरपालिका इस दिशा में व्यापक कदम उठाएगी।
खरखौदा: सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने मटिंडू मार्ग पर बने खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया था। जिसके रखरखाव का जिम्मा खरखौदा नगरपालिका का है। लेकिन रखरखाव के अभाव में न तो स्टेडियम की साफ सफाई हो रही है और ना ही पौधारोपण का ध्यान रखा जा रहा है। कोई रोकने टोकने वाला भी यहां पर नही है। खेल स्टेडियम पर शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। खेल स्टेडियम में शराब की खाली बोतले पड़ी रहती है। बच्चे यहां पर बाइक को झूलो तक ले जा रहे हैं। यहां पर कभी भी झगड़ा अथवा महिलाओं से छेड़छाड़ भी हो सकती है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ फिलहाल कोई ध्यान नहीं है।
यहां पर खेलने आने वाले बच्चों व सैर करने वालों को ही सफाई व पौधों की छंटाई करनी पड़ रही है। जो चौकीदार अथवा माली यहां पर रहता है, उसकी सेलरी नहीं मिली तो उन्होंने रखरखाव करना बंद कर दिया है। नगरपालिका का कहना है कि अभी तक स्टेडियम निर्माणाधीन है, हैंड ओवर नहीं किया हे। जैसे ही नगरपालिका के अधीन खेल स्टेडियम होगा, नगरपालिका इस दिशा में व्यापक कदम उठाएगी।
सोनीपत: सोहटी में सफाई कर्मचारियों का मामला दो गुटों में बटा
खरखौदा: खरखौदा के सोहटी गांव के दो सफाई कर्मियों पर ग्राम पंचायत ने सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हटा दिया था व नए सफाई कर्मी लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही थी। हटाए गए सफाई कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में एसडीएम को कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें हटाया जा रहा है। मामला एसडीएम के पास पहुंच गया है। दूसरी तरफ अब इस मामले ने राजनैतिक रूप ले लिया है और दो बड़े गुट बन गए हैं। जिससे मामला उलझता हुआ नजर आने लगा है। इस मामले में सरपंच अन्य सरपंचों को भी एकत्रित करके मीटिंग में कोई फैसला ले सकते हैं। उधर दूसरी तरफ सफाई कर्मी भी दूसरे गांवों व हरियाणा लेवल पर इस मामले को उठा सकते हैं। फिलहाल एसडीएम डा. अनमोल ने दोनों पक्षों की बाते सुनी और सबूत मंगवाए हैं ताकि मामले में आगामी फैसला लिया सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Yay google is my queen assisted me to find this outstanding internet site! .
Regards for helping out, good information.