सोनीपत: बिजली पानी संकट से आक्रोशित महिलाओं ने किया रोष प्रदर्शन
महिलाओं ने शादीपुर में नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग राखी। पहले से ही पेयजल की किल्लत है और बिजली आपूर्ति ना होने समस्या और बढ़ गई है। बिजली के तार जलकर टूटते हैं, जनता परेशान होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
- पानी का प्लांट बंद होने से पेयजल किल्लत से शहर में हा-हाकार
- शादीपुर साईपुर में दो दिन से बिजली नहीं, महिलाएं अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंची
- प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बिजली आपूर्ति की मांग की
सोनीपत: दो दिन से शीदीपुर साईपुर में बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी का प्लांट बंद पड़ा पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। शहर में हाहाकार मचा हुआ है। यमुना में बाढ़ का पानी आने के कारण जाजल में पीने के पानी का प्लांट बंद हो गया था। आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में जयभगवान, दीपक, मनोज धानिया, दिनेश, राजकुमार उर्फ राजू, कमला, मुन्नी, पतासो, मूर्ति, गीता, गुड्डी, मंजीत कौर, सीमा, सनी, सुरेश आदि ने बताया कि दो दिन से बिजली के कटों से परेशान महिलाओं ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नारेबाजी की और समस्या का हल तुरंत करने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि बिजली के तार बार-बार टूट कर गिर रहे हैं। परन्तु कर्मचारी फोन उठाकर सही जवाब भी नहीं देते। महिलाओं ने शादीपुर में नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग राखी। पहले से ही पेयजल की किल्लत है और बिजली आपूर्ति ना होने समस्या और बढ़ गई है। बिजली के तार जलकर टूटते हैं, जनता परेशान होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने अधीक्षण अभियंता गीतू राम से भेंट करके आग्रह किया है कि जनता को इस बात की शिकायत ज्यादा है कि समस्या आने पर शिकायत केंद्र या बिजली निगम के कर्मचारियों में से कोई फोन नहीं उठाता जिससे परेशान जनता का गुस्सा और भी बढ़ जाता है। उमस भरी गर्मी के मौसम का देखते हुए शिकायत निवारण केंद्र को चुस्त दुरुस्त करवाएं। शिकायतों को दूर करवाएं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.