सोनीपत: हरिद्वार जाते समय दो कांवडियों की मौत नौ श्रद्धालु घायल
इधर केजीपी पर गांव मनौली के पास दिल्ली के नरेला स्थित गांव घोघा निवासी 5 वीं कक्षा के छात्र हर्ष राठौर (11) ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके गांव के 10-12 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। उसके पीछे कांवड़ वाली रिक्शा जोड़ रखी थी।
- केजीपी मनौली के पास ट्रक ने टाटा-एस को टक्कर मारी
- कैराना के पास मोटरसाइकिल को थ्री व्हीलर ने टक्कर मारी दो की मौत हुई
- मृतक गांव डबरपुर, गन्नौर के संजीत व मनजीत
- दिल्ली के नरेला स्थित गांव घोघा के श्रद्धालु नौ जो घायल
- पांचवी कक्षा के छात्र हर्ष राठौर की दोनों टांगे टूटी
सोनीपत (नरेंद्र शर्मा परवाना): हरिद्वार जाते समय उत्तर प्रदेश में कैराना पहले मोटर साइकिल सवार दो कावड़ियों को थ्री व्हीलर ने बुधवार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई है। दूसरी ओर कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पर गांव मनौली के पास डाक कांवड़ियों के टाटा-एस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे में टाटा-एस सवार दिल्ली के नरेला स्थित गांव घोघा निवासी नौ श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
गांव डबरपुर, गन्नौर के निवासी संजीत (19) पुत्र जगदीश गांव डबरपुर तहसील गन्नौर जिला सोनीपत, मनजीत (18) पुत्र रामकरण गांव डबरपुर तहसील गन्नौर जिला सोनीपत निवासी हरिद्वार कांवड लेने के लिए जा रहे थे बुधवार को कैराना के पास उन्हें एक थ्री व्हीलर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई है। डबरपुर के सरपंच सुनील ने बताया कि उनके साथ उनके रिश्तेदार भी जा रहे थे उन्होंने यह जानकारी इसलिए वे सभी दोनेां परिवार के साथ गांव के लोग मौके पर जाने लग रहे हैं।
इधर केजीपी पर गांव मनौली के पास दिल्ली के नरेला स्थित गांव घोघा निवासी 5 वीं कक्षा के छात्र हर्ष राठौर (11) ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके गांव के 10-12 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। उसके पीछे कांवड़ वाली रिक्शा जोड़ रखी थी। मंगलवार की आधी रात को हरिद्वार के लिए निकले थे। गाड़ी को अनिल चला रहा था। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में लगी रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा का हुक टूटकर वह टाटा-एस वाहन में अंदर घुस गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। राहगीरों ने मामले से पुलिस व एनएचएआई को अवगत कराया। टाटा-एस चालक अनिल उर्फ सोनू, मनोज कुमार, प्रवेश कुमार, निखिल कुमार, कार्तिक सिंह, राहुल, रोहित, अजय उर्फ अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में हर्ष के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई। हर्ष गांव के केंद्रीय विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है।
कुंडली थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि हरिद्वार जा रहे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें नौ श्रद्धालु घायल हो गए। एक लड़के के दोनों पैर टूट गए हैं। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.