सोनीपत: राका के पोस्टमार्टम के वक्त परिजनों ने खानपुर में किया हंगामा

राकेश उर्फ राका की पानीपत के समालखा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई, राकेश का साथी प्रवीण घायल हो गया था। राकेश के पिता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके बेटे राकेश को हिरासत के दौरान मारा है।

Title and between image Ad
  • गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी का छोटा भाई राका मुठभेड़ में मारा गया
  • छह घंटे में राका के शव का पोस्टमार्टम हुआ, वीडियोग्राफी कराई, ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे
  • गोहाना, पानीपत और समालखा से भी पुलिस और अधिकारी उपस्थित रहे
  • अधिकारियों ने निष्पक्ष पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया तो परिजन शांत हुए

सोनीपत: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी के छोटे भाई गांव गढ़ी सिसाना निवासी राकेश उर्फ राका पानीपत में सीआईए-2 के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसका शव का रविवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने छह घंटे में पोस्टमार्टम किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति रही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई गई।

राकेश उर्फ राका की पानीपत के समालखा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई, राकेश का साथी प्रवीण घायल हो गया था। राकेश के पिता ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके बेटे राकेश को हिरासत के दौरान मारा है। मुठभेड़ में मौत होने की तो कहानी सुनाई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज से प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने पोस्टमार्टम पानीपत में नहीं कराना है। रविवार को राका के शव का पोस्टमार्टम गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। पोस्टमार्टम ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम वीरेंद्र ढुल के नेतृत्व में चिकित्सक डॉ. राहुल, डॉ. संग्राम व डॉ. अनिल की टीम ने किया। वीडियोग्राफी करवाई, पोस्टमार्टम से पहले राकेश के पिता जय भगवान ने एसीपी जीत सिंह से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होने से पहले परिवार के एक सदस्य की उपस्थिति की मांग की तो अनुमति नहीं मिलने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ, एसीपी जीत सिंह, सदर थाना गोहाना प्रभारी वजीर सिंह उपस्थित रहे। वहीं पानीपत और समालखा से भी पुलिस और अधिकारी पहुंचे थे। अधिकारियों ने निष्पक्ष पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया तो परिजन शांत हुए।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.