सोनीपत: हमलावरों ने शराब ठेकेदार को मारी गोली, तीन पर केस दर्ज
गांव सलीमसर माजरा निवासी सुनील ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके मौसेरे भाई शमशेर उर्फ शेरू गांव सलीमसर माजरा के साथ ही गांव लुहारी टिब्बा में शराब के ठेके चलाते हैं।
सोनीपत: सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा में कार पर सवार होकर आए व्यक्तियों ने गांव में स्थित शराब ठेके पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद हमलावर अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर भाग गए। रविवार को ठेकेदार के मौसेरे भाई ने घायल को शहर सोनीपत के निजी अस्पताल में पहुंचाया है। पुलिस ने मौसेरे भाई के बयान पर तीन हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
गांव सलीमसर माजरा निवासी सुनील ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके मौसेरे भाई शमशेर उर्फ शेरू गांव सलीमसर माजरा के साथ ही गांव लुहारी टिब्बा में शराब के ठेके चलाते हैं। गांव में शराब ठेके के पास उसकी दुकान है। उनके मौसेरे भाई शमशेर उर्फ शेरू की गांव के ही सचिन उर्फ नान्हू के साथ कहासुनी हुई थी। शनिवार की रात को उनका भाई अपने ठेके पर कैश कलेक्शन के लिए आया था। ठेके पर भठगांव निवासी सेल्समैन अंकित काम कर रहा था। ठेके के बाहर एक कार में गांव का सचिन उर्फ नान्हू, सोनू और बबलू उर्फ जूनी थे। सचिन उर्फ नान्हू और सोनू ठेके के अंदर चले गए। ठेकेदार शमशेर उर्फ शेरू से बात करने लगे। सोनू और सचिन की उनके भाई से फिर से कहासुनी हो गई। सचिन ने पिस्तौल निकालकर शमशेर उर्फ शेरू को गोली मार दी। गोली मारने के बाद हमलावर अपने तीसरे साथी संग कार में बैठकर भाग गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल शमशेर को सोनीपत के निजी अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में सुनील के बयान पर तीनों हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I conceive you have noted some very interesting points, appreciate it for the post.
Hello! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting sick and tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.