सोनीपत: नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वर्कशॉप फ़ॉर स्टेट लेजिसलेटर्स में पहुंचें सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार
विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि प्रथम दिन सबसे पहले सत्र में ब्रॉडबैंड इंडिया फॉर्म की चेयरपर्सन अरुणा द्वारा टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या वाला देश है।
सत्र में टेलीकम्युनिकेशन, एनर्जी व अर्बन डेवलपमेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे वक्ताओं ने विस्तार से बताया
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में दो दिवसीय “नेशनल वर्कशॉप फॉर स्टेट लेजिसलेटर्स” में शिरकत की। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से विधायकों ने भाग लिया। पहले दिन टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर व अर्बन डेवलपमेंट सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे वक्ताओं ने विस्तार से बताया। इस दौरान उनके साथ विधायक वरुण चौधरी भी मौजूद रहे।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि प्रथम दिन सबसे पहले सत्र में ब्रॉडबैंड इंडिया फॉर्म की चेयरपर्सन अरुणा द्वारा टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या वाला देश है। इसलिए आज के दिन भारत में टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को अपडेट करने की बहुत जरूरत है। बहुत सी चुनोतियाँ हमारे सामने हैं, जिसका समाधान करना जरूरी है। यह सत्र दूरसंचार के आधारभूत ढांचे में सुधार करने में बहुत मददगार साबित होगा। दूसरे सत्र में काउंसिल ऑफ एनर्जी एनवायरमेंट एंड वॉटर के निदेशक कार्तिक द्वारा एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। सत्र में भारत के ऊर्जा बुनियादी ढांचे के भविष्य और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई। अंतिम सत्र में अर्था ग्लोबल के रेसिडेंट सीनियर फेलो जगन शाह द्वार शहरी विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बताया गया। यह सत्र विधायकों को शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का अवलोकन प्रदान करने में मदद करेगा।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विधायकों के ज्ञान का आदान-प्रदान होगा। जिसके माध्यम से विधायक अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि जनप्रतिनिधियों का ज्ञान वर्धन हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में विकास कार्यों के मुख्य स्तंभों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी, जिसका उपयोग प्रत्येक विधायक अपनी विधानसभा में कर सकेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.