सोनीपत: स्वयं सेवकों ने 3 राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों में 19 पदक जीते
कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि जिला स्तर पर रोहित ने सोलो डांस में प्रथम, खुशहाल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, रितेश ने दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सोनीपत: खरखौदा शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न स्थानों पर तीन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों से लौटे कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवकों को प्राचार्या निर्मल धनेरवाल द्वारा सम्मानित किया गया। शिविरों के दौरान हुई प्रतियोगिताओं में स्वयं सेवकों द्वारा 19 मेडल प्राप्त किए गए हैं।
कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि जिला स्तर पर रोहित ने सोलो डांस में प्रथम, खुशहाल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, रितेश ने दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जींद में हुई प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर सोलो डांस में रोहित ने प्रथम, कुरुक्षेत्र में शिविर के दौरान सोलो डांस प्रतियोगिता में रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीनों शिविरों से लौटने के बाद स्वयं सेवकों और उन्हें विद्यालय प्राचार्या निर्मल धनेरवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.