सोनीपत: अभय को अमेरीका से ऑपरेट करता था अक्षय
गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपित अभय उर्फ बंटी के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। 11 जून के बाद अक्षय ने अभय को झज्जर में बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई। जिसके बाद अभय ने नरेला में प्रोपर्टी डिलर पर अक्षय के कहने पर गोली चलाई।
- अमेरीका रहता अक्षय किसी बडे गैंग से जुड़ा हुआ है
- अभय उर्फ बंटी के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं
सोनीपत: गिरफ्तार आरोपित अभय अंतराष्ट्रीय गैंग का हिस्सा हो सकता है। अमेरीका में बैठा अक्षय निर्देश देता था जिस पर अभय उर्फ बंटी काम करता था। हरियाणा व दिल्ली में अभय पर तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को पूछताछ में जो जानकारी मिली है वो बहुत ही गंभीर हैं।
गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपित अभय उर्फ बंटी के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। 11 जून के बाद अक्षय ने अभय को झज्जर में बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराई। जिसके बाद अभय ने नरेला में प्रोपर्टी डिलर पर अक्षय के कहने पर गोली चलाई। प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना नरेला में मुकदमा दर्ज है। वहीं बीते दिनों अभय ने गांव अटायल में ही खेड़ी गुज्जर गांव के विपुल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इस मामले में अभय के खिलाफ थाना गन्नौर में मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही अभय पर थाना गन्नौर में एक और जान से मारने का प्रयास का मामला दर्ज है।
पूछताछ के दौरान अभय के किसी बड़े गैंग से जुड़ा हुआ होने की बात सामने आई है। पुलिस पूरी जानकारी लेने के बाद इसका खुलासा करेगी। अभय ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से अक्षय ने के युवक से जुड़ा था। अक्षय अमेरिका रहता है और वह किसी बडे गैंग से जुड़ा हुआ है। अभय लगातार उसके संपर्क में था। अभय ने 11 जून को गांव अटायल में वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो गया था। इस दौरान भी वह अक्षय के संपर्क में रहा। पुलिस ने आरोपित अभय के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में अभय ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। मोटरसाइकिल को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेला से चोरी किया था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Thank you, I have just been looking for information about this topic for ages and yours is the best I’ve discovered so far. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?
you have got an incredible weblog here! would you prefer to make some invite posts on my blog?