सोनीपत: वैश्य समाज राष्ट्रहित व जनहित में कार्य कर रहा है: बजरंग गर्ग
बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी देश में पहले ऐसे राजा हुए जिन्होंने हर गरीब व जरूरतमंद को ऊंचा उठाने के लिए एक ईट एक मुद्रा देने की परंपरा लागू की थी। समाजवाद को बढ़ावा दिया और छोटे व बड़े की दूरियों को खत्म करने की सार्थक पहल की।
- महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी प्रजा के लिए धन व अन्न के सारे भंडार खोल दिए थे
सोनीपत: अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि वैश्य समाज राष्ट्रहित व जनहित में कार्य कर रहा है अग्रोहा धाम देश का पांचवां धाम है जिसके साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। हर रोज हजारों लोग परिवार सहित दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी देश में पहले ऐसे राजा हुए जिन्होंने हर गरीब व जरूरतमंद को ऊंचा उठाने के लिए एक ईट एक मुद्रा देने की परंपरा लागू की थी। समाजवाद को बढ़ावा दिया और छोटे व बड़े की दूरियों को खत्म करने की सार्थक पहल की। जीव हत्या पर रोक लगाई। जब राज्य में अकाल पड़ा तो महाराजा अग्रसेन जी ने प्रजा के लिए धन व अन्न के भंडार खोल दिए थे। वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चल कर पूरे देश में जनहित के काम कर रहा है। देश की आजादी व विकास में वैश्य समाज की भूमिका महत्वपूण रही। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सुरेंद्र पवांर व अन्य प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रदीप गोयल व राजीव गर्ग सोनीपत, राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, रिश्ते विवाह कमेटी के संयोजक अनंत अग्रवाल, अग्रोहा धाम अग्रोहा ब्लॉक युवा प्रधान रवि सिंगल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.