सोनीपत: रेलवे स्टेशन गन्नौर के सर्वर पर आसमानी बिजली गिरी सिस्टम बंद हुआ
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी आरपी सिंह पानीपत से गन्नौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। अपनी टीम के साथ जांच की तो एक केबल जली हुई मिली है। इस पर आसमानी बिजली गिरने से डैमेज हो गई थी, फाल्ट मिल गया इसको लेकर रेलवे विभाग अधिकारी कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।
- दिल्ली-अंबाला रेल मार्ग 4 घंटे बाधित रहा, देरी से चली सवारी व एक्सप्रेस ट्रेन
सोनीपत: गन्नौर स्टेशन पर रविवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर आसमानी बिजली गिरने से रेलवे के सर्वर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इससे सिग्नल सिस्टम ने भी काम नहीं किया। लगभग चार घंटे रेल यातायात बाधित रहा। सुबह 10 बजे इसका ट्रेन मेमा देकर चलानी शुरु कर दी।
यहां गन्नौर रेलवे स्टेशन पर हर गाड़ी को एक्सप्रेस रोकर चलानी पड़ी, वंदे मातरम को भी रोक कर मेमो देकर चलाना पड़ा। सोनीपत पानीपत से बिजली विभाग और सिंग्नल विभाग के अधिकारी आए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी आरपी सिंह पानीपत से गन्नौर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। अपनी टीम के साथ जांच की तो एक केबल जली हुई मिली है। इस पर आसमानी बिजली गिरने से डैमेज हो गई थी, फाल्ट मिल गया इसको लेकर रेलवे विभाग अधिकारी कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।
सवारी गाड़ियों समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और अंबाला रूट पर जाने वाली ट्रेन देरी से गंतव्य की ओर रवाना की गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया आवागमन सुचारु से चल रहा है इस फाल्ट को ठीक करने के लिए पूरी टीम काम कर रही है। जीआरपी चौकी प्रभारी एसआई सुरेश शर्मा ने बताया कि अब रेलवे यातायात पूरी तरह से चालू हो गया है। सुबह के यात्रियों को कुछ परेशानी हुई थी।
सर्वर बंद होने से ट्रेन के संचालन के लिए स्टेशन मास्टर को ड्राइवर को मेमो देना पड़ रहा था। जिससे ट्रेन संचालन में देरी हो रही थी। रविवार का दिन था इसलिए सरकारी कार्यालयों की छुट्टी थी जिस कारण दैनिक यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन स्टेशन पर पहुंचे कुछ यात्री ट्रेन की देरी के कारण परेशान नजर आए।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-lightning-fell-on-the-server-of-railway-station-gannaur-the-system-stopped/ […]