सोनीपत: बम की अफवाह से गोहाना में रोकी सवारी गाड़ी
पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया। गोहाना स्टेशन पर रूकवा कर गाड़ी को खाली करवाया यात्रियों को स्टेशन से बाहर भेजा गया।
सोनीपत: पानीपत से रोहतक जाने वाली सवारी गाड़ी 04008 में बम होने की सूचना मिली तो पुलिस, जीआरपी और आरपीफ हरकत में आ गई। शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की सूचना तो इसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।
पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया। गोहाना स्टेशन पर रूकवा कर गाड़ी को खाली करवाया यात्रियों को स्टेशन से बाहर भेजा गया। इसके बाद गाड़ी के हर डिब्बे की वीडियोग्राफी के साथ तलाशी गई जांच की गई है। पुलिस ट्रेन का कोना कोना छानने में लगी है। सर्च अभियान बम निरीधक दस्ता, डॉग स्क्वायड जांच करने में लगे रहे। जीआरपी हेडक्वार्टर में बम की सूचना देने वाले की भी तलाश की जा रही है। जींद से सोनीपत जाने वाली ट्रेन को भी रुकवाया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.