सोनीपत: एनसीसी, आईटीआई किया तो 30 अंक मिलेंगे सेना में भर्ती के लिए: कर्नल आनंद
एनसीसी कैडेटस के लिए सी सर्टिफिकेट पास को भर्ती परीक्षा में अलग से 20 अंक तथा बी सर्टिफिकेट पास को 15 अंक मिलते हैं। यदि एनसीसी कैडेट सी सर्टिफिकेट पास आईटीआई के 2 वर्ष का कोर्स किया है तो उसको भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त 30 अंक तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स पास परीक्षार्थी को अतिरिक्त 20 अंक प्रदान किए जाते हैं।
- एनसीसी कैडेट्स को सेना में भर्ती के लिए 20 अंक मिलेंगे
- खेल प्रतियोगिता मेंप्रथम एसआरएम यूनिवर्सिटी, द्वितीय हिंदू कॉलेज सोनीपत
- लडक़ी वर्ग में प्रथम हिंदू गर्ल्स कॉलेज, द्वितीय बीपीएस यूनिवर्सिटी रही
सोनीपत: आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस रोहतक से आए कर्नल आनंद संगले ने कहा है कि अग्निवीर योजना युवाओं के लिए बहुत ही लाभप्रद है। एनसीसी कैडेटस के लिए सी सर्टिफिकेट पास को भर्ती परीक्षा में अलग से 20 अंक तथा बी सर्टिफिकेट पास को 15 अंक मिलते हैं। यदि एनसीसी कैडेट सी सर्टिफिकेट पास आईटीआई के 2 वर्ष का कोर्स किया है तो उसको भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त 30 अंक तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स पास परीक्षार्थी को अतिरिक्त 20 अंक प्रदान किए जाते हैं।
वे शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण कैंप – 88 में कैडेट्स को सेना में अपना कैरियर बनाएं जाने, सेना में ऑफिसर बनने के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि अगर कोई एनसीसी कैडेट इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के उपरांत अग्निवीर टेक्निकल भर्ती में शामिल होता है तो सी सर्टिफिकेट पास एनसीसी कैडेट को अतिरिक्त 50 अंक भर्ती परीक्षा में मिलते हैं। तकनीकी कोर्स किए हुए एनसीसी कैडेट्स को भर्ती में दूसरे अभ्यर्थियों के मुकाबले बहुत आसानी से सेना में भर्ती होने का मौका मिलता है।
संगले ने कहा कि ऑफिसर एंट्री में सी सर्टिफिकेट होल्डर एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा न देकर सीधे एसएसबी के लिए क्वालीफाई कर जाते हैं और और सेना में अफसर बनते हैं। एएसआई नरेश कुंडू की अगुआई में कैडेट्स को गैस रिसाव, बाढ़, भूकंप, डूबने आदि में किस तरह बचाव करना है ये उपकरणो के द्वारा समझाया ।
एनसीसी कैडेट्स को इस कैंप में सैनिक प्रशिक्षण के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रस्साकशी की प्रतियोगिता में प्रथम एसआरएम यूनिवर्सिटी, द्वितीय हिंदू कॉलेज सोनीपत तथा लडक़ी वर्ग में प्रथम हिंदू गर्ल्स कॉलेज, द्वितीय बीपीएस यूनिवर्सिटी रही। कैम्प कमांडेंट कर्नल अनिल यादव तथा डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने विजेता टीम को आशीर्वाद दिया। लेफि़्टनेंट नीतू, लेफि़्टनेंट बलिंदर गुलिया, सूबेदार मेजर सुरेश सांगवान, जीएसआई भावना खत्री, नायब सूबेदार राकेश , नायब सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार मनजीत व अन्य पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Some genuinely prime posts on this internet site, saved to my bookmarks.
Nice blog here! Also your website loads up very fast! What web host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my website loaded up as quickly as yours lol