सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में से 7 शिकायतों काे समाधान किया
परिवहन मंत्री ने एजेंडा में शामिल शिकायतों की सुनवाई करते हुए आदर्श युवा खेल एवं विकास समिति नाहरी की ओर से मिली शिकायत पर कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूर्ण करवायें।
- नगर निगम के एसई व एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी करें
- प्रदूषण की जांच के लिए एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
सोनीपत: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल 10 में से 7 शिकायतों का समाधान करवाया। निगम से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान बैठक में नहीं पहुंचने वाले एसई और एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में एजेंडा के अतिरिक्त आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए भी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। प्राथमिकता के साथ अधिकारीगण आम जनमानस की शिकायतों का समाधान करवायें। लोगों की सुनवाई करें, समस्याओं को समाधान करें।
परिवहन मंत्री ने एजेंडा में शामिल शिकायतों की सुनवाई करते हुए आदर्श युवा खेल एवं विकास समिति नाहरी की ओर से मिली शिकायत पर कड़े निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूर्ण करवायें। उन्होंने निर्देश कि फिरनी के साथ लगती पंचायती भूमि की पैमाईश का कार्य भी तुरंत पूर्ण करें। कोई भी अवैध कब्जा ना रहे।
नाथूपुर के सरपंच साहब सिंह न फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत की और समाधान करवाने की मांग की। इस मामले की पूर्ण जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें डीटीपी व आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा गांव के सरपंच को शामिल किया जाए। इस मामले में पहले कोई कमेटी बनाई गई हो तो उसकी रिपोर्ट भी दें।
छोटूराम कालोनी के महताब सिंह ने फतेहपुर गांव की फिरनी पर अवैध कब्जे की शिकायत देते हुए कब्जा छुड़वाने की मांग की। अशोक विहार के बलवंत सिंह ने उनकी जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने प्रार्थना की है, जमीन उनके नाम है। इस मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री ने 20 शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजेंद्र कौशिक, उपायुक्त ललित सिवाच, डीपीसी नीरज, डीआरओ हरिओम अत्री, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम डा. निर्मल, सीटीएम डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एसई नवनीत नैन, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़, डा. अनिल सहरावत, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, डीईओ नवीन गुलिया, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, मनोज जैन, पुनीत त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Wow that was strange. I just wrote an very long comment but after I clicked submit my comment didn’t appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyways, just wanted to say superb blog!
Glad to be one of the visitants on this awesome internet site : D.