सोनीपत: दरबारी, डीलर और दामाद सरकार संचालकों का सफाया किया: सीएम

कांग्रेसी 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन करने की शेखी बधारते थे, हमने उनको पीछे छोड़ दिया है। हरियाणा में सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन दी जा रही है। मेट्रो का विस्तार हमने किया है।

Title and between image Ad
  •  साढ़े 8 साल से डबल इंजन की सरकार ने बहुत में काम किया
  • भारत माता की जय जयकार ऐसी हो कि गूंज दिल्ली तक पहुंचे: सीएम मनोहर लाल

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने तीन डी का सफाया कर दिया है। पूर्व की सरकार में दरबारी की चलती थी, डीलर सरकार चलाते थे और दामाद भी इनमें से एक थे। अब ये खत्म हो गए हैं। कांग्रेसी 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन करने की शेखी बधारते थे, हमने उनको पीछे छोड़ दिया है। हरियाणा में सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन दी जा रही है। मेट्रो का विस्तार हमने किया है।

Sonipat: Darbari, dealer and son-in-law government operators eliminated: CM
सासंद रमेश कौशिक।

हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सकता है
मुख्यमंत्री बोले कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल से देश तरक्की कर रहा है। हमने भी साढ़े 8 साल से डबल इंजन की सरकार में बहुत में काम किया है। सफर आसान और सस्ता हो गया है। हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सकता है। हरियाणा में केंद्र सरकार मिलकर काम किया है। जो योजनाएं केंद्र ने दी सब पर हमने काम किया। आम आदमी, गरीब मजदूर, किसान हो उनके हक में योजनाएं चलाई गई हैं।

Sonipat: Darbari, dealer and son-in-law government operators eliminated: CM
भारत गौरव रैली में उपस्थित श्रोता।
Sonipat: Darbari, dealer and son-in-law government operators eliminated: CM
राजीव जैन।

भ्रष्टाचारियों को हरियाणा से समाप्त कर दिया
सीएम ने कहा कि 10 साल पहले भ्रष्टाचारियों का हरियाणा था। अब सब को समाप्त कर दिया है। निर्भय होकर गरीब या अमीर हो कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूर्व की सरकार गुंडागर्दी को स्पोर्ट करते थे, उनके आधार पर शासन चलते थे। हरियाणा के सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सीएम मनोहर लाल राई में 890 करोड़ रुपए की लागत से बने 11 फ्लाई ओवरों और नेशनल हाईवे 44 के 30 किलोमीटर लंबाई की सड़क परियोजना के लोकार्पण किया है। मंच का संचालन राजीव जैन किया किया जबकि सोनीपत की ओर से सांसद रमेश कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.