सोनीपत: सोनीपत तथा पानीपत कॉलेज के 400 एनसीसी कैडेट्स ने प्रशिक्षित
लेफ़्टीनेंट नीतु नशियर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। एनसीसी बटालियन के अधिकारी तथा पीआई स्टाफ शामिल रहे।
- फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट, मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने का अभ्यास करवाया
सोनीपत: मोतीलाल खेलकूद स्कूल राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कैंप – 88 में सोनीपत तथा पानीपत के विभिन्न कॉलेज के लगभग 400 एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया गया है।
कैम्प अडजूटेंट लेफ्टिनेंट विशाल दहिया ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग के दौरान 0.22 राइफल, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, 7.62 एलएमजी तथा 5.56 एमएम इंसास राइफल, मैप रीडिंग के विषय पर सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले नक्शे को पढ़ने के तरीके तथा विभिन्न स्थानों को नक्शों ढूंढने का अभ्यास करवाया गया। निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट में युद्ध के मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास करवाया गया।
पर्सनैलिटी को इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने, व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग अभ्यास करवाया गया। सूबेदार मेजर सुरेश कुमार ने आर्म्ड फोर्सेज के बारे में जानकारी दी। लेफ़्टीनेंट नीतु नशियर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। एनसीसी बटालियन के अधिकारी तथा पीआई स्टाफ शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.