सोनीपत: रस्साकसी में प्रशासन जीता सरपंच हारे, कबड्‌डी में गन्नौर जीता

कबड्डी प्रतियोगिता में गन्नौर की टीम ने गुमड़ को हराकर विजेता का खिताब जीता। मटका रेस में 24 महिलाओं ने हिस्सा लिया, मटका रेस में प्रथम मीनाक्षी हसनपुर, द्वितीय सोनिया हसनपुर, तृतीय संतोष लड़सौली रही। वॉलीबाल स्पर्धा में मोहित-12 विजेता बनी जबकि उप-विजेता बिजेंद्र-12 को पुरस्कार मिला। सभी विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त ने पुरस्कृत किया।

Title and between image Ad
  • मटका रेस में प्रथम मीनाक्षी हसनपुर, द्वितीय सोनिया हसनपुर, तृतीय संतोष लड़सौली रही

सोनीपत: हसनपुर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व जिला प्रशासन की टीम में मुकाबला हुआ जिसमें रस्साकशी स्पर्धा में उपायुक्त के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने सरपंचांे की टीम को हरा कर जीत दर्ज की। युवाओंं में गुमड़ की टीम अव्वल रही व खुबडू की टीम उप-विजेता बनी।

कबड्डी प्रतियोगिता में गन्नौर की टीम ने गुमड़ को हराकर विजेता का खिताब जीता। मटका रेस में 24 महिलाओं ने हिस्सा लिया, मटका रेस में प्रथम मीनाक्षी हसनपुर, द्वितीय सोनिया हसनपुर, तृतीय संतोष लड़सौली रही। वॉलीबाल स्पर्धा में मोहित-12 विजेता बनी जबकि उप-विजेता बिजेंद्र-12 को पुरस्कार मिला। सभी विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त ने पुरस्कृत किया।

Sonepat: Administration won in tug of war, Sarpanch lost, Gannaur won in Kabaddi
सोनीपत: हसनपुर में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए।

अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने गांव में साईकिल चलाई, सफाई अभियान चलाया, तालाब की खुदाई की गई। ग्रामीणों से सीधा संवाद किया उनके हाल चाल पूछे। उन्होंने गांव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजैक्ट की भी समीक्षा की। पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग को कहा है। डीआईपीआरओ की भजन मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में महाशय कृष्ण जुआं व कपूर सिंह ने रागिनियों-विकास गीतों-भजनों के द्वारा कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों की जानकारी दी। गांव के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपायुक्त ललित सिवाच ने पुरस्कृत किया। 12वीं कक्षा में जिलाभर में तृतीय स्थान पर रही कनिका, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रही सोनम, द्वितीय रही तनु व तृतीय रही हंसिका तथा 10वीं कक्षा में गांव के राजकीय विद्यालय में प्रथम रही अक्षिता, द्वितीय रहे सोहित व तृतीय स्थान पर रहे राजू और हॉकी की नन्हीं खिलाड़ी बालिका कनिका पुरस्कृत किये गए।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.