सोनीपत: सालाना 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा: जेपी दलाल

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हम सभी सोनीपत क्षेत्रवासियों गन्नौर, राई व आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों की तरफ से धन्यवाद करते हैं। इतनी बड़ी सौगात देने के लिए शुकराना करते हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बागवानी मंडी के दूसरे चरण के शुभारंभ की किसानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति के मामले में मंडी किसानोंं के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। यहां सालाना 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा। लाखों लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हम सभी सोनीपत क्षेत्रवासियों गन्नौर, राई व आसपास के सभी क्षेत्रों के लोगों की तरफ से धन्यवाद करते हैं। इतनी बड़ी सौगात देने के लिए शुकराना करते हैं। गन्नौर क्षेत्र के विधायक निर्मल चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से गन्नौर को विश्व के मानचित्र पर अंकित कर दिया है। इसके लिए पूरा गन्नौर का वासी दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। यह माताएं यह बहन शुक्रिया करती हैं।

इसके पहले कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने स्वागत उद्बोधन में मंडी के विस्तारीकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 544 एकड़ में बागवानी मंडी को विकसित किया जा रहा है। मंडी के लिए तीन हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह मंडी किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। उन्होंने किसानों का आह्वान भी किया कि वे अपनी आय बढ़ाने के लिए बागवानी की ओर कदम बढ़ायें।

Sonepat: There will be a turnover of 40 to 50 thousand crores annually: JP Dalal
सोनीपत: निशांत छौक्कर के घर खेड़ी गुज्जर में सीएम।

गांव के टेहा के सरपंच आशीष त्यागी व शाहपुर की सरपंच के प्रतिनिधि के रूप में सुंदर ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। विधायक मोहनलाल बड़ौली, पूर्व मंत्री कविता जैन, प्रबंधक निदेशक टीएल सत्यप्रकाश, डा. पवन सैनी, जवाहर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, देवेंद्र कौशिक, जसबीर दोदवा, आजाद नेहरा, नगरपालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी, विकास त्यागी, महाबीर चिरसमी, रविंद्र दिलावर, नीरज आत्रेय, योगेश कौशिक, एडवोकेट सुंदर रापरिया, कुलपति डा. सुदेश छिक्कारा, एडीसी अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम राकेश संधू, एसडीएम अनुपमा मलिक, एसई राजेश कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन ग्रहण करते हुए विभिन्न मामलों पर चर्चा की। इसके उपरांत वे खेड़ी गुर्जर स्थित निशांत छौक्कर के आवास पर जलपान के लिए गए।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Micheal Popp says

    Great blog you have here but I was curious if you knew of any message boards that cover the same topics discussed here? I’d really like to be a part of online community where I can get comments from other experienced individuals that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know. Thank you!

  2. best bep20 token generator says

    I am not certain where you’re getting your info, but great topic. I needs to spend some time finding out more or working out more. Thank you for wonderful info I was on the lookout for this information for my mission.

Comments are closed.