सोनीपत: सरकार के नौ साल उपलब्धियों से भरे, विकास को मिली गति: डा. कमल गुप्ता

महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी सम्मेलन में हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री डा. कमल गुप्ता शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का डंका बजा है।

Title and between image Ad
  • विदेशों में भी भारत का डंका बजा, जन अपेक्षाओं पर उतरे खरे: सतपाल सत्ती
  • अग्रवाल धर्मशाला में महा जनसंपर्क अभियान के तहत किया गया व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

सोनीपत: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सरकार के नौ वर्ष उपलब्धियों से भरे हुए हैं, विकास कार्यों को गति मिली है। जन-जन को इन उपलब्धियों व विकास कार्यों से अवगत करवाने के लिए महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारी सम्मेलन में हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री डा. कमल गुप्ता शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का डंका बजा है। प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय व शक्तिशाली व्यक्तित्व हैं। उनके नेतृत्व में सरकार जनअपेक्षाओं पर खरी उतरी है। व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बाल किशन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास को समान रूप से प्राथमिकता दी है। व्यापारी वर्ग भी इसमें शामिल है। व्यापारियों के हित में बेहतरीन योजनाएं लागू करते हुए उनकी मांगों को भी पूरा किया गया है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सांसद के नाते उन्होंने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करवाये हैं, जिससे विकास का नया रास्ता खुला है। आजादी से पहले इस क्षेत्र में एक ही राष्ट्रीय राजमार्ग था, जबकि अब इनकी संख्या में विशेष रूप से वृद्घि हुई है। रेल कोच फैक्टरी भी यहां लगी है, युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिले हैं। विधायक विधायक निर्मल चौधरी और पूर्व मंत्री कविता जैन ने भी विस्तार से नौ वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की। डा. ओमप्रकाश आत्रेय, पूर्व वाइस-चेयरमैन ललित बतरा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, राजीव गुप्ता, संजय वर्मा, नवीन मंगला, जयराम शर्मा, संजय सिंगला, नरेश वर्मा, अतुल जैन आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.