सोनीपत: साइबर क्राइम मामले में पांच आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
एसीपी राज पुरोहित ने बताया कि आरोपियों से 14 लाख रुपए नगदी, 6 लाख 35 हजार रुपये के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी 2 आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं।
- साइबर क्राइम टीम ने एक करोड़ 59 लाख 50 हजार की ठगी खुलासा किया
- 14 लाख रुपए कैश, सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी 2 आधार कार्ड,पैन कार्ड बरामद
- ठगी के रुपये को आरोपी 40:20:40 के अनुपात में आपस में बांटते हैं
सोनीपत: सोनीपत में साइबर क्राइम की टीम ने एक करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपये की ठगी के मामले का बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। सोनीपत के गोहाना के एक निजी स्कूल के खाते से यह राशि इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हैक करके निकाले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया है।
एसीपी राज पुरोहित ने बताया कि आरोपियों से 14 लाख रुपए नगदी, 6 लाख 35 हजार रुपये के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी 2 आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं। साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए तीन अलग-अलग गैंग काम करती है। वहीं मामले को लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने पीड़ित स्कूल संचालक पर की शिकायत पर 15 मई 2023 को अलग-अलग धाराओं के तहत पर मामला सोनीपत के सेक्टर 23 में स्थित साइबर थाना में दर्ज किया था। ठगी का मास्टर माइंड प्रभु जगदीप पटवा जिला गोंडा यूपी का रहने वाला है। मास्टर माइंड गैंग खातों की डिटेल इकट्ठा करते थे। अन्य गैंग की डयूटी लगाकर खातों से लिंक मोबाइल नंबर को कस्टमर केयर से कॉल कर ब्लॉक करवा लेते हैं। वहीं कस्टमर के पास आने वाली नोटिफिकेशन या मैसेज आने बंद हो जाते हैं की हैकिंग के दौरान पीड़ित को पता ना चले कि उसका खाता हैक हो रहा है। मास्टरमाइंड विदेश में बैठा होने की संभावना जताई जा रही है। यह 1 से 2 दिन में पूरे खाते को खाली कर देते हैं।
एसीपी राजपुरोहित ने बताया कि खातों से संबंधित के माध्यम से एटीएम कार्ड को स्वैप करके खरीदारी करते हैं या फिर सोना खरीद लेते हैं। वहीं ठगी के रुपये को आरोपी 40:20:40 के अनुपात में आपस में बांट लेते हैं। 40 प्रतिशत पैसा मास्टरमाइंड को मिलता है। गिरफ्तार आरोपी प्रभु जगदीप पटवा निवासी जगन्नाथपुर जिला गोंडा यूपी, धर्मेंद्र कुमार जिला जौनपुर यूपी, शमा परवीन ठाकुरगंज जिला लखनऊ यूपी, सर्वेश कुमार दुबे जौनपुर यूपी और दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल बनारस यूपी के रहने वाले हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूरे मामले को लेकर और कितने लोग सलिप्त हैं। इस बात को लेकर भी साइबर थाना पुलिस से संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I’ve been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the net will be a lot more useful than ever before.
Great blog! I am loving it!! Will be back later to read some more. I am taking your feeds also