सोनीपत: प्रो.सुरेंद्र दहिया बने डीक्रस्ट के अध्यक्ष
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं चुनाव अधिकारी डा. महावीर सिंह धनखड़ ने चुनाव परिणाम की घोषणा की जिसमें डीक्रूटा के अध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र दहिया अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 80 वोट मिले, जबकि डा. प्रकाश को 46 वोट मिले। अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रो.दहिया ने डा. प्रकाश को 34 वोटों से पराजित किया है।
- प्रो.दहिया ने प्रतिद्वंदी डा.विजय प्रकाश को किया 34 वोटों से पराजित
- डा.भगत बनी डीक्रूट की कोषाध्यक्ष
सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की टीचिंग यूनियन के प्रो.सुरेंद्र दहिया मंगलवार को अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रो.दहिया ने अपने प्रतिद्वंदी डा. विजय प्रकाश को 34 वोटो से हराकर अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। जबकि डा. ममता भगत डीक्रस्ट की कोषाध्यक्ष बनी। चुनाव में प्रो.दहिया के नेतृत्व वाले पैनल ने जीत हासिल की।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं चुनाव अधिकारी डा. महावीर सिंह धनखड़ ने चुनाव परिणाम की घोषणा की जिसमें डीक्रूटा के अध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र दहिया अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 80 वोट मिले, जबकि डा. प्रकाश को 46 वोट मिले। अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रो.दहिया ने डा. प्रकाश को 34 वोटों से पराजित किया है।
रिटर्निंग अधिकारी डा. धनखड़ ने कहा कि उपाध्यक्ष पद के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में डा.यादव को 72 वोट मिले, जबकि डा.सतपाल को 52 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में डा.यादव ने डा.सतपाल को 20 वोटों से पराजित किया। महासचिव पद के लिए चुनाव डा.अजमेर सिंह व डा.रविंद्र कुमार के मध्य हुआ। डा.सिंह को 80 वोट मिले व डा.कुमार को 42 वोट मिले। डा.सिंह ने डा.कुमार को 38 वोटों से पराजित कर महासचिव बने। संयुक्त सचिव के पद के लिए डा.नेहरा को 88 वोट मिले, जबकि डा.सैनी को 36 वोट मिले। डा.नेहरा ने संयुक्त सचिव पद के लिए हुए चुनाव में डा.सैनी को 52 वोटों से पराजित कर संयुक्त सचिव बने। कोषाध्यक्ष पद के लिए डा.ममता को 68 वोट मिले, जबकि डा.कुमार को 53 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में डा.भगत ने डा.कुमार को 15 वोटों से पराजित विजयी हुई। डीक्रूस्ट कार्यकारिणी के सदस्य प्रो.सुरेश वर्मा, डा. दिनेश कुमार, डा.सुदेश चौधरी, डा.पंकज कुमार, डा.सचिन दास व डा.सत्यपाल नेहरा निर्विरोध चुने गए ।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.