सोनीपत: प्रधानमंत्री की विदेश कूटनीति की बदौलत विश्व में भारत सर्वोपरि बना: विधायक निर्मल
सरकार प्रदेश की जनता को सुशासन देने की राह पर निरंतर कार्य कर रहे हैं, परिवार पहचान पत्र का जिक्र हो या फिर चिरायु योजना उज्जवला योजना हो चाहे नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टाचार समाप्त करने का मुद्दा हो लोगों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किये गए हैं।
सोनीपत: गन्नौर से भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने रविवार को गन्नौर विधानसभा के वार्ड नंबर-05 पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश कूटनीतियों का ही परिणाम है कि विश्व में भारत सर्वाेपरि बना है।
उन्होंने कहा कि विश्व का हर विकसित, विकासशील व गरीब देश भारत के साथ विकास के राह पर साथ चलने का तैयार है। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री किसी भी देश में चले जाएं वहां पर भारत का सम्मान बढता है जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम शुरू करने पर देश के कुछ लोगों ने कई तरह की बात की लेकिन पिछले करीब 9 साल के शासन में 101 मन की बात ना केवल संपूर्ण हुई है बल्कि प्रत्येक एपिसोड में भारत के विभिन्न दिशाओं में अलग-अलग क्षेत्रों में माता हासिल करने वाली हस्तियों को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीब व पिछड़ वर्ग, किसानों व समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने व उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की जनता को सुशासन देने की राह पर निरंतर कार्य कर रहे हैं, परिवार पहचान पत्र का जिक्र हो या फिर चिरायु योजना उज्जवला योजना हो चाहे नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टाचार समाप्त करने का मुद्दा हो लोगों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किये गए हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.