सोनीपत: दादा झांझड़िया के आशीर्वाद से ही गांव में खुशहाली, सुख समृद्धि एवं शांति का वास: राजीव जैन
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचकर दादा झांझड़िया के मंदिर में माथा टेका और गांव वासियों को पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी।
सोनीपत: हरसाना गांव में दादा झांझड़िया पूजा स्थल पर वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ शब्द कीर्तन के माध्यम से दादा झांझड़िया की धर्म एवं समाज के प्रति दिए संदेशों का याद किया गया। दूर-सुदूर के शहरों में रहने वाले गांव वासियों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कार्यक्रम में पहुंचकर दादा झांझड़िया के मंदिर में माथा टेका और गांव वासियों को पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी। ग्रामवासियों ने गांव से लेकर दादा झांझड़िया स्थल तक रास्ता बनवाने के लिए भाजपा नेता का आभार व्यक्त किया। राजीव जैन ने कहा कि दादा झांझड़िया सैंकड़ों वर्ष पूर्व गांव में वृक्ष के नीचे तपस्या करते हुए मोक्ष गति को प्राप्त हुए थे। तभी से सारे गांव में उनकी घर-घर पूजा होती है। गांववासियों की मान्यता है कि दादा झांझड़िया के आशीर्वाद से ही गांव में खुशहाली, सुख समृद्धि एवं शांति का वास है।
इस अवसर पर मास्टर रणधीर सिंह सरोहा, रघुवर दयाल एडवोकेट, मास्टर चन्द्रभान, जगबीर सिंह, बीर सिंह, रणबीर सिंह, पंडित हर स्वरूप, महेन्द्र मोर प्रधान, रोहताश पटवारी, भागीरथ, मास्टर कर्ण सिंह, रणबीर सिंह, बलजीत एडवोकेट आदि सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.