सोनीपत: भाजपा सरकार का शिक्षा को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण: विधायक निर्मल
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके बल पर बच्चा अपने परिवार और अपनी तकदीर बदल सकता है। एक गरीब परिवार का बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक उच्च अधिकारी बन कर देश की सेवा कर सकता है।
- गन्नौर में पहला सरकारी कॉलेज खुलवाने पर हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन विधायक का आभार जताया
सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शिक्षा के प्रति सकारात्मक पहल का परिणाम है कि गन्नौर में पहला सरकारी कॉलेज शुरु हो रहा है। भाजपा की नई शिक्षा नीति में एक ही दृष्टिकोण है कि शिक्षित हों, विकसित हों। सोमवार को सोमवार को हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन गन्नौर के सभी सदस्यों ने विधायक निर्मल चौधरी से मुलाकात की और बुक्के भेंट कर उनका और मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके बल पर बच्चा अपने परिवार और अपनी तकदीर बदल सकता है। एक गरीब परिवार का बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक उच्च अधिकारी बन कर देश की सेवा कर सकता है। अपना व अपने परिवारों को ऊंचा उठा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए वे हर कदम उठाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। वे समय-समय पर गन्नौर विधानसभा के गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करती रहती हैं। स्कूल में जिस भी चीज की जरूरत रहती है तो उसे तुरंत मुहैया करवाया जाता है, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। सरकार द्वारा सभी शहरों और कस्बों में सरकारी कॉलेजों की स्थापना करवाई जा रही है। हरियाणा यूनाइटेड स्कूल एसोसिएशन गन्नौर के प्रधान सुशील त्यागी ने कहा कि विधायक ने गन्नौर में सरकारी कॉलेज शुरू कर के गन्नौर के इतिहास में स्वर्णिम कार्य किया है। समस्त गन्नौर इसके लिए सदैव आपका व सरकार का आभारी रहेगा। गन्नौर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक नायाब तोहफा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Merely wanna comment on few general things, The website style and design is perfect, the articles is real fantastic. “Some for renown, on scraps of learning dote, And think they grow immortal as they quote.” by Edward Young.
We absolutely love your blog and find many of your post’s to be precisely what I’m looking for. Does one offer guest writers to write content for you personally? I wouldn’t mind publishing a post or elaborating on most of the subjects you write concerning here. Again, awesome weblog!