सोनीपत: सांसद ने रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित स्वचालित सीढिय़ों को लोकार्पित किया
सांसद रमेश कौशिक ने अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया के देहांत पर शोक जताया ओर कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि पूरी उमर पार्टी को एक पौधे की रूप में सींचकर आगे बढ़ाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हमारे बीच नहीं रहे।
- रेलवे स्टेशन को सुन्दर व सुविधायुक्त बनाने के लिए करोड़ो रूपये लगाए जा रहे हैं:सांसद कौशिक
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने गुरूवार को अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया के निधन पर शोक व्यक्त किया दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सोनीपत रेलवे स्टेशन पर डेढ करोड़ की लागत से नवनिर्मित स्वचालित सीढिय़ों को लोकार्पित किया।
सांसद कौशिक ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ों के बनने से रेलयात्रयों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में आसानी रहेगी और उन्हें सीढिय़ों में चढने में कोई परेशानी नहीं होगी। सोनीपत रेलवे स्टेशन को भव्य और सुन्दर सुविधायुक्त बनाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए गए हैं और आगे भी किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन को मॉडर्न व अत्याधुनिक बनाने के लिए लगभग 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
इससे पहले लोगों की सुविधा को देखते हुए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सोनीपत ठहराव करवाया गया, अन्य सरकारों की तुलना में भाजपा सरकार में रेलवे का बहुत ज्यादा विकास हुआ है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने प्रयास किये जा रहे हैं। रेलवे मंत्रालय से एडीआरएम अनुपम सिंह, एडीएम सीमा, डीआरओ हरिओम अत्री उपस्थित रहे।
सोनीपत: खरखौदा में लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों का सांसद ने उद्घाटन किया
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने गुरुवार को खरखौदा में खेल स्टेडियम, डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, बुच्चेश्वर पार्क, महिला एवं बाल पार्क तथा सामुदायिक केन्द्र का लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का अंबेडकर चौंक पर उद्घाटन किया। सांसद कौशिक ने कहा कि भाजपा के रातज में विकास को गति मिली है, खरखौदाद आने वाले समय में औद्योगिक व रोजगार का हब बनेगा। (पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लीक करें)
अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया के देहांत पर सांसद रमेश कौशिक ने जताया शोक
सांसद रमेश कौशिक ने अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया के देहांत पर शोक जताया ओर कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि पूरी उमर पार्टी को एक पौधे की रूप में सींचकर आगे बढ़ाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता हमारे बीच नहीं रहे। रतनलाल कटारिया बहुत ही मिलनसार व सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। हमेशा हरियाणा के विकास व गरीब लोगों के हकों के लिए आवाज उठाई है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस दु:ख से उभरने की शक्ति प्रदान करें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.