सोनीपत: विकास कार्यों में अवहेलना करने वाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करवाएं: सांसद
गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने राजकीय विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने ड्रेन नंबर-6 के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने पर बल देते हुए राजकीय विद्यालयों में शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
- शहरी क्षेत्र में सडक़मार्गों के साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें
- विधायक निर्मल चौधरी ने स्कूल में पेयजल तथा विधायक सुरेंद्र पंवार ने शौचालय को दुरुस्त करवाने मुद्दा रखा
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने सोमवार को लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास कार्यो की अवहेलना करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करवाएं। शहरी क्षेत्र में सडक़मार्गों के साथ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करें।
सांसद ने सेक्टर-14 व सेक्टर-15 के सडक़मार्गों के पुर्ननिर्माण पर गुणवत्ता पर बल दिया। ड्रेरन नंबर-6 के निर्माण कार्य को पूरा करवाएं। सांसद सदस्य क्षेत्रीय विकास योजना और डी-प्लान के अंतर्गत योजनाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवायें। बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिड-डे-मील, समेकित बाल विकास योजनाएं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाओं जरूरी मार्गदर्शन।
गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने राजकीय विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने ड्रेन नंबर-6 के निर्माण कार्य में तीव्रता लाने पर बल देते हुए राजकीय विद्यालयों में शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। इस पर सांसद कौशिक ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में पेयजल व शौचालय व्यवस्था को सुदृढृ करें। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जानकारी दी कि सफाई इत्यादि व्यवस्था के लिए बजट आवंटित किया जा चुका है, जिससे इन सुविधाओं को और बेहतरीन किया जाएगा।
उपायुक्त ललित सिवाच, ने भरोसा दिया कि प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करवायेेंगे। समयबद्घता के साथ विकास कार्यों को पूरा करवायेंगे, ताकि आम जनमानस को अच्छी सुविधाएं मिल सकें। जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार, एडीअंकिता चौधरी, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अनुपमा मलिक, नगराधीश डा. अनमोल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एसई नवनीत नैन, एसई जीआर तंवर, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़, डीईओ नवीन गुलिया, सचिव गौरव रामकरण, पीओ संगीता गौड़, राजबीर दहिया आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.