सोनीपत: सरकार ने अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती के साथ रोक लगाई: उप-मुख्यमंत्री
जंतर-मंतर पर बैठे खिलाडिय़ों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाडियों की मांग पर केन्द्र सरकार ने कमेटी का गठन किया है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
- उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गोहाना शहर सहित विभिन्न गांवों का किया दौरा
सोनीपत: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को गोहाना प्रवास के दौरान कहा कि सरकार ने अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती के साथ रोक लगाई है। उन्होंने गोहाना शहर व विभिन्न ग्रामीण में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की।
पत्रकारवार्ता में कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार के मुकाबले हमारी सरकार के कार्यकाल में एक्साईज रेवन्यू में चार गुणा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भविष्य में शराब के लिए प्रयोग होने वाली प्लास्टिक बोतलों पर भी रोक लगाएंगे और शराब केवल कांच की बोतलों में उपलब्ध होगी। शराब गोदामों व शराब की ढुलाई में प्रयोग होने वाले वाहनों की भी पूरी तरह मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराब न बेची जाए।
जंतर-मंतर पर बैठे खिलाडिय़ों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाडियों की मांग पर केन्द्र सरकार ने कमेटी का गठन किया है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, सुमित राणा, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा, जजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला परिषद् चेयरमैन राज सिंह दहिया, भूपेन्द्र मलिक, पूर्व विधायक रमेश खटक, कुलदीप मलिक, राजबीर दहिया, सतीश दुभेटा, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, तहसीलदार गोहाना अजय कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रशांत कौशिक आदि शामिल रहे।
उप-मुख्यमंत्री जिला पार्षद सुरेन्द्र मलिक के भाई के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। गोहाना हलका अध्यक्ष नरेन्द्र गहलावत की माता के अंतिम संस्कार पर गुहणा पहुंचे। मेहताबो देवी को श्रद्घांजलित दी उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। गोहाना के सेक्टर-07 में अशोक मोर व एडवोकेट जगदीश बैरागी, नई अनाज मण्डी में संजीव सिंगल व पवन शर्मा कार्यक्रमों में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एडवोकेट सुभम जैन, महेन्द्र पाल गुंबर, बलबीर के घर, मास्टर जय नारायण, कप्तान सिंह कश्यप, विनोद राजौरा, विन्नी ग्रोवर, सतीश सैनी, प्रवीण, अशोक के घर पहुंचे। नव-नियुक्त जजपा जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया को बधाई दी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.