सोनीपत: जून 2023 से पहला डिग्री कॉलेज गन्नौर में शुरु होगा: विधायक निर्मल
गन्नौर की बरसों पुरानी राजकीय काॅलेज की मांग पूरी हो गई। शिक्षण सत्र 2023-24 से गन्नौर में राजकीय डिग्री काॅलेज की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। जून-2023 में गन्नौर के डिग्री कालेज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
- भाजपा के राज में मिला है पहला डिग्री कॉलेज गन्नौर को
- मुख्यमंत्री ने जो कहा वो करके दिखाया
सोनीपत: विधायक निर्मल चौधरी ने बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो कहा वो कर के दिखाया पहला डिग्री कॉलेज गन्नौर को दे दिया है जून 2023 से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। गन्नौर की जनता की ओर से सीएम का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
गन्नौर की बरसों पुरानी राजकीय काॅलेज की मांग पूरी हो गई। शिक्षण सत्र 2023-24 से गन्नौर में राजकीय डिग्री काॅलेज की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। जून-2023 में गन्नौर के डिग्री कालेज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, ऑनलाईन आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को सह-शिक्षण माध्यम से पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। विधायक निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्नौर में राजकीय डिग्री कालेज की घोषणा की थी, अब इसको पूरा दिया है। इसी वर्ष गन्नौर के विद्यार्थियों को उपमंडल में ही उच्चतर शिक्षा की सुविधा मिल रही है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने उपायुक्त सोनीपत को काॅलेज शुरू करने के लिए जगह तलाशने के लिए लिखा है। गन्नौर के छात्र-छात्राओं को कालेज की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी घर में ही, अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उपायुक्त ललित सिवाच ने एसडीएम गन्नौर व प्राचार्या डा. संगीता सपरा को दिए आवश्यक प्रबंधों के लिए निर्देश दिए हैं। एसडीएम गन्नौर तथा ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता सपरा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या का भी अतिरिक्त कार्यभार डा. संगीता सपरा को ही सौंपा गया है। प्राचार्या डा. संगीता सपरा ने बताया है कि इसी वर्ष नये शिक्षण सत्र से कालेज की कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। पंजीकरण के लिए पोर्टल में गन्नौर के राजकीय महाविद्यालय में दाखिले का विकल्प भी मौजूद रहेगा, जिसके लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-from-june-2023-the-first-degree-college-will-start-in-ganaur-mla-nirmal/ […]