सोनीपत: नॉन सीरियस पॉलीटिशियन हैं अभय सिंह चौटाला: दुष्यंत चाौटाला
पहलवानों के मामले पर सवालों के जवाब में कहा कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की दो मांगो को पूरा कर दिया गया है।
सोनीपत: सोनीपत पहुंचे डिप्टी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले दिन से मानता हूं कि अभय सिंह चौटाला नॉन सीरियस नेता नॉन सीरियस पॉलीटिशियन हैं। उसकी बात का जवाब देना उचित नहीं समझता, आरोप लगाने से कोई बेईमान नहीं बन जाता।
सोनीपत में आबकारी एवं कराधान विभाग नया भवन का किया उद्घाटन और हवन यज्ञ में डाली आहुति डालने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कॉमन कॉम्लेक्स में दोनों विभाग को एक साथ लाने का काम करेंगे। जल्द ही रेवाड़ी में भी संसाधन भवन बनाएंगे। जीएसटी और एक्साइज की मॉनिटरिंग के कारण 3180 करोड़ के आस पास टेक्स आया है। पिछले वित्त वर्ष से के मुकाबले इस बार देश में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट 22 प्रतिशत हुआ है। अगले साल टैक्स टारगेट 40 करोड़ तक पहुंचाने का काम करेंगे। खरखौदा का बाय पास एक्सप्रेसवे 7 करोड़ की लागत से खरखौदा में रोड बनेगा जबकि 80 करोड़ की लागत से राई, गन्नौर सोनीपत और खरखौदा में सड़कों के रिपेरिंग व निर्माण के कार्य होंगे।
सोनीपत: सोनीपत के बाद अब रेवाड़ी में भी संसाधन भवन बनाएंगे: दुष्यंत चौटाला
सोनीपत: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बतौर चीफ गेस्ट सोनीपत के सेक्टर-12 में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से आबकारी एवं कराधान विभाग के नव निर्मित संसाधन भवन जनता को समर्पित किया और कहा कि शीघ्र ही सोनीपत व पानीपत की टैक्स बार अदालत यहां प्रारंभ की जाएगी। (पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)
पहलवानों के मामले पर सवालों के जवाब में कहा कि जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की दो मांगो को पूरा कर दिया गया है
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मनीष सिसोदिया की तरह दुष्यंत चौटाला को जेल डालने की अभय सिंह चौटाला के बयान पर कहा कि नॉन सीरियस पॉलीटिशियन हैं इस पर कुछ नहीं कहेंगे। बृज भूषण को लेकर कहा किसी की गिरफ्तारी होना न होना, यह पार्टी का काम नहीं होता, खिलाड़ियों को कल बयान के लिए बुलाया गया है। जंतर मंतर पर तीनों खिलाड़ी हरियाणा के हैं, उनकी बात सुनकर शिकायत दर्ज हुई है।
मंडी गेहूं उठान को लेकर कहा कि 3 मई तक 61 लाख टन गेहूं आया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 20 लाख टन गेहूं ज्यादा आया है। 80 प्रतिशत का उठान हो गया है। 100 प्रतिशत सरसों की फसल गोदाम पर पहुंच चुकी है। 1300 करोड़ रु किसानों के खाते में गया है। हर मंडी में व्यवस्था बनाई है, 13 मंडियों में नीचे से पानी घुस जाने से नीचे की लेयर खराब हुई है, मोनिटरिंग चल रही है। किसान मंडी में दाना छोड़ गया तो उसका नुकसान नहीं होगा। उसके अनाज की पूरी कीमत मिलेगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.