सोनीपत: सोनीपत के बाद अब रेवाड़ी में भी संसाधन भवन बनाएंगे: दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि सप्ताह में एक दिन टैक्स बार के मामलों की सुनवाई होगी, जिससे लोगों को फिर चंडीगढ़ व पंचकुला जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। हवन यज्ञ करने के साथ ही लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सडक़मार्गों की आधारशिला रखी।
- आबकारी एवं कराधान विभाग का संसाधन भवन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जनता को समर्पित किया
- हवन में आहुति डालते हुए उप-मुख्यमंत्री ने 85 करोड़ रुपये से अधिक की सडक़ परियोजनाओं रखी आधारशिला
- सोनीपत-पानीपत की टैक्स बार अदालत जल्द करेंगे शुरू, सप्ताह में एक दिन की जाएगी सुनवाई
- सोनीपत में रेवेन्यू में हुई करीब 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी जिसे लेकर जाएंगे 25 प्रतिशत तक: दुष्यंत चौटाला
सोनीपत: हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बतौर चीफ गेस्ट सोनीपत के सेक्टर-12 में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से आबकारी एवं कराधान विभाग के नव निर्मित संसाधन भवन जनता को समर्पित किया और कहा कि शीघ्र ही सोनीपत व पानीपत की टैक्स बार अदालत यहां प्रारंभ की जाएगी।
डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि सप्ताह में एक दिन टैक्स बार के मामलों की सुनवाई होगी, जिससे लोगों को फिर चंडीगढ़ व पंचकुला जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। हवन यज्ञ करने के साथ ही लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सडक़मार्गों की आधारशिला रखी। उन्होंने संसाधन भवन के साथ बड़ौता (गोहाना) में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह को भी लोकार्पित किया। खरखौदा बाईपास की नींव रखी, जींद-गोहाना-सोनीपत रोड मरम्मत, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र की 20 सडकों, राई विधानसभा क्षेत्र की 18 सडको, गन्नौर विधानसभा क्षेत्र की 14 सडकों मरम्मत के लिए आधारशिला रखी।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि करदाताओं की सुविधा के बिल्डिंग में मिलेगी, गुरूग्राम में पहला संसाधन भवन बनाया, सोनीपत का संसाधन भवन लोकार्पित किया है। अब रेवाड़ी में बनाएंगे। एक्साईज और टैक्सेशन एक साथ ही एक ही स्थान पर आ गये हैं। रेवेन्यू में करीब 14 प्रतिशत की वृद्घि हुई है, हरियाणा राज्य का रेवेन्यू कलैक्शन 22 प्रतिशत है। हमारा लक्ष्य है कि सोनीपत इस मामले में 25 प्रतिशत तक पहुंच जाए।
सांसद रमेश कौशिक ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया और विकास को गति देने के लिए आभार जताया। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देविंद्र सिंह कल्याण ने उप-मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश में करीब 33 हजार 527 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ। टैक्स कलैक्शन में उत्तर भारत में हरियाणा शीर्ष स्थान पर रहा। 25 करोड़ की लागत से बना भवन में पांच तल का है और यह 21 माह में तैयार हो गया है।
राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी, उपायुक्त ललित सिवाच, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सुरेंद्र लाठर, चेयरमैन सुमित राणा, चेयरमैन पवन खरखौदा, पूर्व विधायक रमेश खटक, डीआरओ हरिओम अत्री, एसई नवनीत नैन, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, ईटीओ हरित चौधरी, ईटीओ संगीता डबास, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एक्सईएन पंकज गौड़ सहित अन्य ईटीओ आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
[…] सोनीपत: सोनीपत के बाद अब रेवाड़ी में भी… […]
займы онлайн на карту быстро [url=https://bystryj-zajm-na-kartu-bez-otkazov-onlajn.ru]https://bystryj-zajm-na-kartu-bez-otkazov-onlajn.ru[/url].
Почерковый эксперт: грандиозный заход на рынок
почерковедческая экспертиза [url=http://www.expertiza154.store]http://www.expertiza154.store[/url].
Отделка стен мягкими панелями для индивидуального дизайна
заказать мягкую стеновую панель в москве [url=https://www.myagpan.ru]https://www.myagpan.ru[/url].
Цветочная Доставка Без Задержек
купить цветы в москве с доставкой [url=https://dostavka-cvetov77.ru/]https://dostavka-cvetov77.ru/[/url].
Удобное управление бухгалтерией на Облаке 1С
1с облако стоимость [url=http://www.423clouds.ru]http://www.423clouds.ru[/url].
Автокредит – получите быстрое решение
авто в кредит [url=https://tb-avtokredit1.ru/]https://tb-avtokredit1.ru/[/url].