सोनीपत: सत्ता परिवर्तन करो एक घर से एक नौकरी देंगे: अभय चौटाला
जिनकी पेंशन काटी गई है पेंशन कानून बना कर बुजुर्गों को ब्याज समेत पेंशन वापस देंगे। बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये देंगे। बस एक ही काम तुम्हें करना है परिवर्तन करो इसे बोलना शुरू करो सरकार तुम्हारी आ जाएगी और अपने देवीलाल की नीतियों को लागू करेंगे जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से वृद्धा पेंशन 100 रुपये शुरु की थी यह देश में पहली बार था। 10 हजार रुपये कर्ज माफ किया था।
- 21 हजार रुपये बेराेजगारी भत्ता देंगे, 7500 रुपये वृद्धा पेंशन, एक सलेंडर फ्री, 11 सौ रुपये रसाई खर्च देंगे
सोनीपत: इनेलो नेता विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को सोनीपत के राजपुर में कहा है जब इनेलो की सरकार आएगी तो हमारे हर पढ़े-लिखे नौजवान को हर घर से एक नौकरी मिलेगी। माताओं को एक सिलेंडर फ्री मिलेगा और 11 सौ रुपये रसोई खर्च देंगे।
जिनकी पेंशन काटी गई है पेंशन कानून बना कर बुजुर्गों को ब्याज समेत पेंशन वापस देंगे। बेरोजगारी भत्ता 21 हजार रुपये देंगे। बस एक ही काम तुम्हें करना है परिवर्तन करो इसे बोलना शुरू करो सरकार तुम्हारी आ जाएगी और अपने देवीलाल की नीतियों को लागू करेंगे जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से वृद्धा पेंशन 100 रुपये शुरु की थी यह देश में पहली बार था। 10 हजार रुपये कर्ज माफ किया था। उस देवीलाल की नीतियों को हम लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की सरकार नहीं बनती है यह तो जेजेपी वालों की वजह से बनी है। वह कहते थे इनको जमुना पार कर देंगे आज उनकी गोद में जाकर बैठ गए। अपने आप को बचाओ जागो परिवर्तन करो यह परिवर्तन एक एक वोट से आएगा जब सरकार बनेगी तो यह लुट खत्म होगी। राज तुम्हारा होगा। इनेलो नेता अभय चौटाला ने शुक्रवार को राजपुर के बाद छोटी गढ़ी, राजलू गढ़ी, भोगीपुर, अगवानपुर, शहर गन्नौर के गांधीनगर गुमड़, शेखपुरा में परिवर्तन यात्रा के अंतर्गत लोगों को संबोधित किया। राजपुर गांव की ओर से वयोवृद्ध ईश्वर राठी और विश्वकर्मा समाज की ओर से वेदपाल पांचाल ने पगड़ी पहनाई। इस मौके पर अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, सुनैना चौटाला का डा. पूर्णमल की पत्नी प्रकाशी देवी विजयंती व सुदेश ने शाल ओढा कर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, गन्नौर हल्का प्रधान बिजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। महासिंह सैय्या खेड़ा, धर्मपाल राठी, सतपाल, भूपेंद्र, रविंद्र, हरिओम, हैप्पी, भिगान से पीडी शर्मा भुर्री से रामकुमार ने स्वागत किया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.