सोनीपत: असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोगी चाहिए: डीसीपी
गोहाना डीसीपी भारती डबास ने बतलाया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग व पुलिस पब्लिक का तालमेल अत्यंत आवश्यक है। गोहाना क्षेत्र को नशा, चोरी व अपराध मुक्त करने के लिए गोहाना पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई तथा बैठक के दौरान बीते मार्च माह में हुई तालमेल बैठक के दौरान उठाई गई विभिन्न समस्याओं के निवारण को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
- डीसीपी भारती डबास की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक समन्वय गोहाना में हुई बैठक
सोनीपत: पुलिस व जनता के बीच समन्वय स्थापित करने हेतू जिला स्तर एवं थाना स्तर पर शुक्रवार को अलग-अलग पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन किया गया है। पुलिस उपायुक्त गोहाना में भारती डबास की अध्यक्षता में क्षेत्र मौजिज व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग अपराध पर नियंत्रण करने के लिए टिप्स दिए गए हैं।
गोहाना डीसीपी भारती डबास ने बतलाया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग व पुलिस पब्लिक का तालमेल अत्यंत आवश्यक है। गोहाना क्षेत्र को नशा, चोरी व अपराध मुक्त करने के लिए गोहाना पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई तथा बैठक के दौरान बीते मार्च माह में हुई तालमेल बैठक के दौरान उठाई गई विभिन्न समस्याओं के निवारण को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करने की जरुरत है।
क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल व सहयोग बना रहे। स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करी व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ तथा चोरी की वारदातों पर गोहाना क्षेत्र के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.