सोनीपत: शताब्दी का ठहराव 20 अप्रैल से सोनीपत में होगा: सांसद कौशिक

सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि शताब्दी के सोनीपत ठहराव के लिए काफी प्रयास किये गए हैं यह प्रयास अब सार्थक हो रहे हैं। रेलयात्रियों को शताब्दी का तोहफा मिल जाएगा। वे खुद भी 20 अप्रैल को मौके पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेेंगे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवानगी देंगे। यह पूरे सोनीपत के लिए ऐतिहासिक क्षण होंगे।

Title and between image Ad
  • रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं में लगातार वृद्घि की गई है,सोनीपत से जींद रेल लाइन इसमें शामिल है

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने मंगलवार को बताया कि सुपरफास्ट ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 20 अप्रैल से शताब्दी का ठहराव प्रारंभ होगा इससे रेलयात्रियों को सुविधाएं मिलेगी। पुरानी लंबे अर्से से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी।

सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि शताब्दी के सोनीपत ठहराव के लिए काफी प्रयास किये गए हैं यह प्रयास अब सार्थक हो रहे हैं। रेलयात्रियों को शताब्दी का तोहफा मिल जाएगा। वे खुद भी 20 अप्रैल को मौके पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेेंगे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवानगी देंगे। यह पूरे सोनीपत के लिए ऐतिहासिक क्षण होंगे।

सांसद कौशिक कहते हैं कि शताब्दी के ठहराव का बड़ा लाभ रेलयात्रियों को मिलेगा। अब ट्रेन के माध्यम से चंडीगढ़ सुबह जाकर सांयकाल वापस आना बहुत सरल हो जाएगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन है, जिससे लोगों का समय बचेगा। रेल सुविधाओं में लगातार वृद्घि की गई है। सोनीपत से जींद रेल लाइन भी इसमें शामिल है। सोनीपत रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक बनाया गया है, जिससे रेलयात्रियों को अच्छी सुविधा मिल रही है। भविष्य में भी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। रेलयात्रियों की मांगे भी नियमित रूप से पूरी करवायेंगे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. zoritoler imol says

    Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

Comments are closed.