सोनीपत: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया
समारोह के संदर्भ में भारती संविधान और नीतियां विषय पर आयोजित किये गये क्विज के विजेताओं को भी इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम पुरस्कार राघव व सौरभ को तथा महेश, हैप्पी कुमार, यश शर्मा, नितिन निश्चल को द्वितीय पुरस्कार और यशवेंद्र व उज्ज्वल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
- राज्यपाल ने क्विज के विजेताओं को भी किया गया पुरस्कृत
सोनीपत: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को डा. भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह में सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डीसीआरयूएसटी के कुलपति डा. राजेंद्र कुमार अनायत व रजिस्ट्रार डा. सुरेश कुमार तथा भाजपा के एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया।
समारोह के संदर्भ में भारती संविधान और नीतियां विषय पर आयोजित किये गये क्विज के विजेताओं को भी इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम पुरस्कार राघव व सौरभ को तथा महेश, हैप्पी कुमार, यश शर्मा, नितिन निश्चल को द्वितीय पुरस्कार और यशवेंद्र व उज्ज्वल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही नितिश, सिमरजीत कौर, वंशिका, साहिल, यश, पीयूष गर्ग, पंकज बंसल व यश इंदौरा को सांत्वना पुरस्कार दिए।
विश्वविद्यालय के डा. रोहताश दहिया, डा. एनएस नरवाल, डा. प्रवेश गहलोत, डा. योगेंद्र शर्मा, ओके दहिया, डा. सतपाल, डा. सुरेंद्र, दिनेश दहिया, पीए नरेश कुमार, नरेश कुमार, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह तथा सफाई कर्मचारी अमित, नरेश, अनुज व अजीत और मालियों सोनू, हरिचंद, कृष्णा, रामचंद्र व गीता रानी इत्यादि को सम्मानित किया गया। ललित बतरा, तीर्थ राणा, राजीव जैन, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर आदि शामिल रहे।
बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आरंभ करवाया 96 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बाबा साहेब के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका अवलोकन करते हुए राज्यपाल दत्तात्रेय ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। एसडीएम राकेश संधू, तीर्थ राणा, ललित बतरा, राजीव जैन, जसबीर दोदवा, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, राकेश मलिक, किरणबाला, प्रदीप गौतम, अशोक छाबड़ा, भूपेंद्र गहलावत, डा. पूर्णमल गौड़, प्रीतम खोखर, सुनीता लोहचब, राजीव गुप्ता, सुरेश पाराशर आदि शामिल थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.