सोनीपत: किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी करवा रहे हैं: बराला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को अलग पहचान दिलाई है। जी-20 की अध्यक्षता गौरवमयी उपलब्धि है। पूरे विश्व ने हमारे योग को अपनाया है। आज हमारे पास सक्षम नेतृत्व है जिससे गरीब कल्याण, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि सुविधाओं को मजबूती मिली है। चेयरमैन बराला ने कहा कि प्रदेश स्तरीय धन्ना जयंती समारोह के विषय में धन्ना भगत के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
- 21 से 23 अप्रैल तक धनौरा में होगा भव्य आयोजन, 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री होंगे शामिल: सुभाष बराला
- आजाद सिंह नेहरा को संयोजक व राजबीर दहिया को सह-संयोजक बनाया गया
सोनीपत: सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला शनिवार को सोनीपत में कहा कि धन्ना भगत की जयंती राजकीय स्तर पर 23 अप्रैल को कैथल जिला के धनौरी गांव में धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिस्सा लेंगे। जयंती समारोह में सभी शामिल हों।
चेयरमैन सुभाष बराला ने पत्रकारों से विशेष बातचीत बेमौसमी बरसात से नुकसान को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं इस ओर ध्यान दे रही है। नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई कर राहत दी जा सके। बेरोजगारी पर किये सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा सरकार एक लाख सरकारी नौकरी का आंकड़ा हासिल कर चुकी है। साथ ही बड़े स्तर पर स्व-रोजगार स्थापित करवाये गये हैं। इनेलो के अभय सिंह चौटाला की पदयात्रा पर पूछे सवाल पर उन्होंने अभय चौटाला को शुभकामना दी। गठबंधन पर किये सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार अपने प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता के हितों को मजबूती देने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के गांव चलो कार्यक्रम व अधिकारियों को जनसुनवाई के आदेशों पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्राथमिकता जनहित है। इसलिए वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का हल करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत को अलग पहचान दिलाई है। जी-20 की अध्यक्षता गौरवमयी उपलब्धि है। पूरे विश्व ने हमारे योग को अपनाया है। आज हमारे पास सक्षम नेतृत्व है जिससे गरीब कल्याण, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि सुविधाओं को मजबूती मिली है। चेयरमैन बराला ने कहा कि प्रदेश स्तरीय धन्ना जयंती समारोह के विषय में धन्ना भगत के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
सांसद रमेश कौशिक ने धन्ना भगत के जयंती समारोह में बड़े स्तर पर हिस्सा लेने का भरोसा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में यह अनुकरणीय शुरुआत की है। धनौरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में सोनीपत से अच्छी संख्या में लोग शामिल होंगे। राई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मोहन लाल बड़ौली व पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि भावी पीढिय़ों के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं ताकि उन्हें अपने संत-महापुरुषों के समाज एवं राष्ट्र निर्माण में दिए योगदान की याद रहे।
चेयरमैन सुभाष बराला ने धन्ना भगत की जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए सोनीपत के संयोजक की जिम्मेदारी आजाद सिंह नेहरा को देते हुए सह-संयोजक राजबीर दहिया को बनाया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा को इनके विशेष सहयोग की जिम्मेदारी दी गई। अखिल भारतीय लव वंशीय लौर खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र खत्री, 360 खत्री खाप के राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सरपंच, मीना नरवाल, रविंद्र दिलावर, जसबीर दोदवा, जिला पार्षद व ब्लॉक समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
It’s a shame you don’t have a donate button! I’d definitely donate to this fantastic blog! I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will talk about this website with my Facebook group. Chat soon!
This is really interesting, You are a very skilled blogger. I have joined your rss feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your website in my social networks!