सोनीपत: गुम्बद पर फहराया भगवा झंडा तो पांच को गिरफतार कर जेल भेजा

मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। पांच युवकों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि इसमें 15 से 20 युवक शामिल बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस की मौजूदगी में शांति प्रिय तरीके से मस्जिद में नमाज अदा की गई।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा शहर में एकता चौक के पास एक धार्मिक स्थल के गुम्बद पर धर्म विशेष के कुद युवकों ने भगवा झंडा फहराया। जिससे नाराज दूसरे समुदाय की और से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का दौरा किया। धार्मिक स्थल में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर वहां से युवकों की तलाश शुरू कर दी है। धार्मिक स्थल में वहीं पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल तैनात कर दिया है।

मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। पांच युवकों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जबकि इसमें 15 से 20 युवक शामिल बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस की मौजूदगी में शांति प्रिय तरीके से मस्जिद में नमाज अदा की गई। पुलिस ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के विरुद्ध युवकों पर मामला दर्ज किया है।

Sonipat: hoisted the saffron flag on the dome, five were arrested and sent to jail
सोनीपत: मस्जिद के बाहर नमाज के समय पहरा देती पुलिस ।

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि नवीन जसराना, मनजीत रोहणा, रोहित सिसाना, इंद्रजीत रोहणा और मोहित खरखौदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार मनजीत रोहणा जिला परिषद का सदस्य है। वहीं धार्मिक स्थल पर फिलहाल शांतिपूर्वक माहौल है।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने दज्ञैरान कुछ युवक मस्जिद में घुस गए थे। जिसका वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध किया तो युवकों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच कुछ लोगों ने मस्जिद में भगवा झंडा भी फहरा दिया। मामला कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हुआ तो वहां पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई और रात्रि के समय पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने स्वयं मौका देख कर एहतियात बरतते हुए पुलिस को शांति का माहौल स्थापित करने के आदेश दिए।

भाजपा के बड़े नेता भी थाने में पहुंचने शुरू हो गए। मौके पर मौजूद एसीपी जीत सिंह ने भाजपा नेताओं को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कानूनी तरीके से कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नेताओं ने मौखिक तौर पर अधिकारियों को बताया कि जिस समय शोभायात्रा मस्जिद के पास पहुंची तो बारिश होनी शुरू हो गई। शायद इसी कारण से हिंदू समुदाय के युवा जो अपने हाथों में झंडे लिए हुए थे। बारिश से बचने के लिए मस्जिद में चले गए होंगे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.