सोनीपत: गरीब लोगों के उत्थान के लिए योजनाएं लागू, लाभ लें: विधायक बड़ौली
एससी सैल के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि जहां गरीब लोगों के विकास की बात आती है तो प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में गरीब लोगों के साथ खड़ी रहती है।
- विधायक ने गांव कोहला के सरंपच पवन को एससी सैल का जिला उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई
सोनीपत: राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब लोगों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है ताकि गरीब लोगों की आय में वृद्धि में उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं को ऑनलाइन कर परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है, जब कोई व्यक्ति किसी भी योजना के लिए पात्र हो जाता है तो उसे परिवार पहचान पत्र के माध्यम से तुरंत लाभ पहुंचा दिया जाता है। इस दौरान विधायक व एससी सैल के जिलाध्यक्ष गांव कोहला के सरपंच पवन को एससी सैल का जिला उपाध्यक्ष बनाने पर बधाई दी और उसे नियुक्ति पत्र सौंपा। एससी सैल के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि जहां गरीब लोगों के विकास की बात आती है तो प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में गरीब लोगों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में गरीब लोगों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार ऐतिहासिक योजनाएं लागू की जा रही हैं। नीरज अत्रेय आदि उनके साथ रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.