सोनीपत: वार्ड-9 में बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऊंटों पर बैठकर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

विधायक सुरेंद्र पंवार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से वाहन चालकों को वाहनों से चलना दुभर हो गया है। आयेदिन र्इंधन के मूल्य में हो रही वृद्धि से आमजन परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ दावों तक सीमित है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आज आमजन महंगाई की मार से करहा रहा है, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही।

Title and between image Ad
  • वार्ड-9 में ऊंटों पर बैठकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का किया आगाज

सोनीपत: सोनीपत विधानसभा के वार्ड-8 व 9 में हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का बृहस्पतिवार को बेहद शानदार तरीके से राठधाना रोड नजदीक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के पास से आगाज किया गया। विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान, सीनियर डिप्टी मेयर व कार्यक्रम के आयोजक राजीव सरोहा, पार्षद बिजेंद्र मलिक, युवा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस सरोहा ने ऊंट पर बैठकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इसके उपरांत आईटीआई चौक पर पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के दौरान हजारो की तादाद में  चल रही जनसंपर्क यात्रा का विभिन्न स्थानों पर फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से वाहन चालकों को वाहनों से चलना दुभर हो गया है। आयेदिन र्इंधन के मूल्य में हो रही वृद्धि से आमजन परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार सिर्फ दावों तक सीमित है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आज आमजन महंगाई की मार से करहा रहा है, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही।

उन्होंने कहा कि आज ऊंट की सवारी से जनसंपर्क यात्रा शुरू करने का सिर्फ यही सन्देश है कि आज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आमजन की कमर तोड़ दी है, अब आमजन ऊंट पर ही सवारी करना समझदारी मानता है। आज आमजन सरकार को ऊंट के माध्यम से जगाना चाहते है कि अब आमजन ऊंट पर चढ़कर सवारी कर रहा है, यदि नीचे से आमजन नजर नहीं आ रहा तो कम से कम ऊंट पर चढ़ा व्यक्ति तो नजर आना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के संकल्प पत्र पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की जाएगी। जरूरतमंदों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट पुन: दिए जाएंगे, इसमें दो-दो कमरे व पानी व बिजली का कनैक्शन भी मुहैया करवाया जाएगा।

हिमाचल व छतीसगढ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। जिन लोगों के बीपीएल कार्ड व पेंशन को सरकार द्वारा काटा गया है उन्हें पुन: बहाल किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र व प्रापर्टी आईडी को समाप्त किया जाएगा। 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। गैस सिलैंडरों की कीमत 500 रुपये तक कम करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। एससी, बीसी का बैकलॉग पूरा किया जाएगा। बैक्वर्ड क्लास की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी। कांग्रेस राज के समय बनाई गई पुनानी खेल नीति को दोबारा बहाल किया जाएगा।

इस दौरान पूर्व विधायक सुुखबीर फरमाणा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, कोर्डिनेटर सुरेश योगी, पार्षद नीतू राजेश दहिया, पार्षद सुरेंद्र नैयर, पार्षद नवीन तंवर, पवन प्रधान, संजय खत्री, भलेराम जांगड़ा, नीलम बाल्याण, राजेश चौधरी,  कमला मलिक, संतोष गुलिया, सुरेश भारद्वाज, पूर्व पार्षद संजय, डॉ राकेश, बिन्नी भारद्वाज, , हरिप्रकाश मंडल, रवि कपूर, प्रेम रेलन, अनमोल राणा, रणदीप दहिया, रणदीप खोखर, बिजेंद्र आंतिल, धर्मवीर, जोगिंद्र हुड्डा, ओपी हुड्डा, सुलोचना रूद्रा, नीटू मलिक, सुरेश प्रधान, रेखा, कृष्णा, शीला, महावीर, वेदपाल, धर्मवीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
3 Comments
  1. zoritoler imol says

    Some truly excellent info , Sword lily I observed this.

  2. guru4togel says

    Hello there, You’ve done an excellent job. I will certainly digg it and personally recommend to my friends. I’m sure they will be benefited from this site.

  3. Hmm it looks like your blog ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing. Do you have any suggestions for inexperienced blog writers? I’d certainly appreciate it.

Comments are closed.