सोनीपत कुट्टू मामला: अफवाहों से बचें कुट्टू का आटा खाने से अभी कोई बीमार नहीं
अहमदपुर के 42 वर्षीय राजेश को तबीयत खराब होने पर भाटला अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां से उसे टयूलिप अस्पताल ले जाया गया। टयूलिप अस्पताल में राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। राजेश के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये, जहां डाक्टर्स बोर्ड डा. अरिंदम व डा. पंकज ने पोस्टमार्टम् किया।
- राजेश की मृत्यु का कारण पहली नजर में हार्ट अटैक लगा: डा. जयकिशोर
- पोस्टमार्टम में नहीं मिला कोई ठोस कारण, दो लैबो में जांच के लिए विसरा भेजा
- सभी अस्पतालों में 238 मरीजों को दो घंटे में ही उपचार उपरांत छुट्टी दे दी थी
- कुट्टू का आटा खाने के कारण किसी भी अस्पताल में कोई बीमार दाखिल नहीं
सोनीपत: कुट्टू के आटे से मृत्यु को लेकर फैली भ्रांतियों पर विराम लगाते हुए सिविल सर्जन डा. जयकिशोर ने स्पष्ट किया है कि पहली नजर में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक नजर आ रहा है। मृतक के विसरा को दो लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, उसके ही मृत्यु के कारण की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले अस्पतालों में आये सभी 238 मरीजों को दो घंटे में ही उपचार उपरांत घर वापस भेज दिया गया था।
अहमदपुर के 42 वर्षीय राजेश को तबीयत खराब होने पर भाटला अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां से उसे टयूलिप अस्पताल ले जाया गया। टयूलिप अस्पताल में राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। राजेश के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये, जहां डाक्टर्स बोर्ड डा. अरिंदम व डा. पंकज ने पोस्टमार्टम् किया। पोस्टमार्टम में जहर के कारण राजेश की मृत्यु का कोई कारण नजर नहीं आया है। राजेश के विसरा की जांच के लिए एफएसएल लैब मधुबन और बीपीएस मेडिकल काॅलेज खानपुर कलां स्थित हिस्टोपैथॉलोजी लैब में भेजे गए हैं। वर्तमान में भी किसी भी अस्पताल में इस कारण से कोई भी मरीज दाखिल नहीं है।
उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा है कि अफवाहों पर विश्वास ना करें।अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि रहर के कारण राजेश की मौत हुई इसलिए अफवाहे नहीं फैलाने बचें। सोनीपत जिले में कुट्टू का आटा खाकर बीमार होने का कोई मामला फिलहाल नहीं है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.